दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ में BA-BSC के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मानिकचंद : दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ में BA-BSC के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य सतीश सिंह एवं मुख्य अतिथि प्रबंधक हरिशंकर चौधरी रहे।
मुख्य अतिथि प्रबंधक हरिशंकर चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य सतीश सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस कालेज की छात्रा अल्का एवं निहारिका चौधरी ने सरस्वती वंदना और नेहा सिंह, अंसनी सिंह, लक्ष्मी यादव व रूचि ने स्वागत गीत को प्रस्तुत किया।
Read also –
https://youtube.com/shorts/LLK-Ls8pwy8?feature=share
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नाटक, दहेज आदि विषयों पर दी प्रस्तुति :-

स्वागत गीत के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बारी आई तो गार्गी तिवारी व अनुपमा पांडेय ने …पिया-पिया… और …वो दोस्त हमें हरदम, हर लम्हा… गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नाटक, दहेज आदि विषयों पर प्रस्तुति दी। आरती, शबा खातून, सना, तय्यबा, रोली, कन्या, तमन्ना, निशा, पुष्पा, शिवांगी, निशा मौर्या ने फिल्मी गीत पर सामूहिक प्रस्तुतियां दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को किया मंत्रमुग्ध :-
छात्रों ने यूपी वाला ठुमका लगाओ हीरो जैसा नाच के दिखाओ… पर शानदार प्रस्तुत किया। प्रबंधक हरिशंकर चौधरी ने कहा कि हम व हमारा महाविद्यालय परिवार अच्छी से अच्छी शिक्षा देने में उत्तरोत्तर अग्रसर है। पूर्व प्राचार्य सतीश सिंह व उपप्रबंधक रविशंकर चौधरी ने कहा कि छोटे-छोटे कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का मंच देता है।
इन खबरों को भी पढ़ें।
Basti news : यूपी बोर्ड के 10th और 12th की कॉपियों के मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों का हंगामा
Basti News : सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, लोगों को किया गया जागरूक