कोरोना की जांच के लिए बस्ती में जिला टीवी अस्पताल पहुंची मशीन,
कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित:
जिला क्षयरोग अधिकारी
बस्ती में पहुंची कोरोना वायरस की जांच करने वाली मशीन जिले के टीवी अस्पताल में जांच करने वाली मशीन पहुंची और कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित इसकी पुष्टि की जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सीएल कनौजिया ने।
कोरोना वायरस के भारत में आए महीने बीत चुके हैं पर अभी तक बस्ती जिले में क्रोना वायरस जांच करने की कोई मशीन नहीं थी मरीजों का सैंपल लखनऊ भेजा जा रहा था
बस्ती वालों के लिए बहुत बड़ी न्यूज़ है कि उनको इंतजार नहीं करना पड़ेगा कोरोनावायरस के चेकअप कराने के लिए।