13 जुलाई को नीलाम होगी बस्ती शुगर मिल की चल और अचल संपत्ति

248

बस्तीः वाल्टरगंज की चीनी मिल का बकाया रूपीया वसूल करने के लिए
आने महीने यानि की जुलाई मे 13 जुलाई को बस्ती सुगर मिल की चल तथा अचल
सम्पत्ति की करायी जायेंगी निलामी ।

ये जानकारी बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है बताया कि चीनी मिल की
निलामी की यह कार्यवाही गन्ना आयुक्त उ0प्र0 के निर्देशो पर की
जा रही है। उन्होने कहा कि बस्ती चीनी मिल एवं गोविन्द नगर
चीनी मिल वाल्टरंगज दोनो एक ही ग्रुप की है तथा दोनों मिल
बकायेदार है।

बस्ती चीनी मिल के 03 लाट का चल सम्पत्ति का निलामी पहले ही
हो चुका है। बाकी बचे 08 लाट का मूल्या लगभग 25 करोड़ 88 लाख
रूपये है।

बस्ती चीनी मिल की लगभग 06 हेक्टेयर जमीन कुर्क की
गयी है, जिस पर वाल्टरगंज(गोविन्द नगर) की आरसी की धनराशि वसूल करने
के लिए निलामी होगी।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि वाल्टरगंज की चीनी मिल
पर वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का कुल 55.75 करोड़ रूपया गन्ना का
मूल्य बकाया है। इसके अलावा 10 करोड़ 70 लाख मजदूरी तथा
40 लाख बिजली का वसूली करने के लिए आगमी
13.07.2020 को निलामी की तिथि निर्धारित की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here