पूरे देश में एक तरफ से लोग कोरोनावायरस के कहर से परेशान हैं जो थमने का नाम नहीं ले रहा बीएफ और वही फिल्म जगत पर इस साल दुखों का पहाड़ टूट रहा है एक के बाद एक फिल्म निर्माता दुनिया से ऑलविदा ले रहे हैं
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्मकार बासु चटर्जी ने भी अब हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है इस जिंदगी बताया जा रहा है कि उनके निधन की कोई खास बजा नहीं थी उम्र संबंधित रोग के कारण गुरुवार को उनका निधन हो गया
बासु चटर्जी की कई सारी फिल्में जैसे छोटी सी बात ,रजनीगंधा उस पार, चितचोर ,पिया का घर , खट्टा मीठा जैसी फिल्मों के लिए बहुत ही चर्चित हुए थे वे 93 वर्ष के थे वासु ने सांताक्रूज स्थित अपने घर पर नींद में अंतिम सांस ली
अशोक पंडित इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बोला की उन्होंने सुबह के समय नींद में ही अपनी आखिरी सांसें ली उनके आवास पर ही उनका निधन हुआ।
या फिर मुद्दों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है इनका अंतिम संस्कार सांताक्रुज श्मशान घाट पर आज दोपहर 2:00 बजे किया गया ।