ChatGPT ने मचाया बवाल , मोदी और एलेन मस्क के साथ – साथ ….

ChatGPT ने मचाया बवाल , मोदी और एलेन मस्क के साथ – साथ …. और भी कई लोगों को बताया विवादित, कहा- इनके साथ ‘विशेष तरीके’ से पेश आना होगा|

इसे भी पढ़े :- YouTube के नए CEO बने Neal Mohan, Susan Wojiciki ने दिया इस्तीफा 2023

ChatGPT ने एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित शख्सियत घोषित किया है । इस्साक लैटेरेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ChatGPT ने एलन मस्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कान्ये वेस्ट, नरेंद्र मोदी और अन्य कई प्रसिद्ध हस्तियों को विवादास्पद माना है।

मोदी

पिछले कुछ दिनों से माइक्रोसॉफ्ट का चैटबॉट अपने अनाप- सनाप जवाब के कारण चर्चा में बना हुआ है और अब ChatGPT भी इसमें शामिल हो गया है। ChatGPT की पहचान एक अच्छे और सुलझे हुए चैटबॉट के रूप में किया जाता है लेकिन अब ChatGPT भी ऐसे जवाब देने लगा है जिससे विवाद हो सकता है। ChatGPT ने एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित शख्सियत कहा है।

इस्साक लैटेरेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ChatGPT ने एलन मस्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कान्ये वेस्ट, नरेंद्र मोदी और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को विवादास्पद माना है।

लैटेरेल ने एक लिस्ट शेयर की है जिसमें संभावित विवादास्पद शख्सियत के नाम है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ChatGPT ) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और किम कार्दशियन को भी विवादास्पद करार दिया।

इसे भी पढ़े :- Light Pollution

ChatGPT ने यह भी कहा कि इन सार्वजनिक हस्तियों के साथ ‘विशेष तरीके’ से व्यवहार किया जाना चाहिए। चैटजीपीटी ने जहां पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को विवादास्पद और विशेष तरीके से व्यवहार लायक बताया है, वहीं उसने जो बाइडन, जेफ बेजोस और बिल गेट्स को उसने अच्छा कहा है।

कई ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि ChatGPT ने मीडिया कवरेज के आधार पर यह लिस्ट जारी की होगा । ऐसे में OpenAI के ChatGPT की कोई गलती नहीं है। बता दें कि ChatGPT को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था और इसने महज कुछ ही महीनों में इसने दुनियाभर में काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। दुनियाभर के कॉलेज के छात्रों ने तो ChatGPT को अपना दोस्त ही बना लिया है।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Shyam Kumarhttps://untoldtruth.in/
Hii, I am Shyam Kumar from Up Eest. I am an article writer and I writes the articles on education,news, business, etc. I am very happy to share this information with you guys.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular