ChatGPT ने मचाया बवाल , मोदी और एलेन मस्क के साथ – साथ …. और भी कई लोगों को बताया विवादित, कहा- इनके साथ ‘विशेष तरीके’ से पेश आना होगा|
इसे भी पढ़े :- YouTube के नए CEO बने Neal Mohan, Susan Wojiciki ने दिया इस्तीफा 2023
ChatGPT ने एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित शख्सियत घोषित किया है । इस्साक लैटेरेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ChatGPT ने एलन मस्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कान्ये वेस्ट, नरेंद्र मोदी और अन्य कई प्रसिद्ध हस्तियों को विवादास्पद माना है।

पिछले कुछ दिनों से माइक्रोसॉफ्ट का चैटबॉट अपने अनाप- सनाप जवाब के कारण चर्चा में बना हुआ है और अब ChatGPT भी इसमें शामिल हो गया है। ChatGPT की पहचान एक अच्छे और सुलझे हुए चैटबॉट के रूप में किया जाता है लेकिन अब ChatGPT भी ऐसे जवाब देने लगा है जिससे विवाद हो सकता है। ChatGPT ने एलन मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विवादित शख्सियत कहा है।
इस्साक लैटेरेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ChatGPT ने एलन मस्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, कान्ये वेस्ट, नरेंद्र मोदी और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को विवादास्पद माना है।
— Elon Musk (@elonmusk) February 19, 2023
लैटेरेल ने एक लिस्ट शेयर की है जिसमें संभावित विवादास्पद शख्सियत के नाम है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ChatGPT ) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और किम कार्दशियन को भी विवादास्पद करार दिया।
इसे भी पढ़े :- Light Pollution
ChatGPT ने यह भी कहा कि इन सार्वजनिक हस्तियों के साथ ‘विशेष तरीके’ से व्यवहार किया जाना चाहिए। चैटजीपीटी ने जहां पीएम मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को विवादास्पद और विशेष तरीके से व्यवहार लायक बताया है, वहीं उसने जो बाइडन, जेफ बेजोस और बिल गेट्स को उसने अच्छा कहा है।

कई ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि ChatGPT ने मीडिया कवरेज के आधार पर यह लिस्ट जारी की होगा । ऐसे में OpenAI के ChatGPT की कोई गलती नहीं है। बता दें कि ChatGPT को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था और इसने महज कुछ ही महीनों में इसने दुनियाभर में काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। दुनियाभर के कॉलेज के छात्रों ने तो ChatGPT को अपना दोस्त ही बना लिया है।