CM योगी ने होली पर जनता को दिया बड़ा तोहफा, 7 से 9 मार्च तक नहीं कटेगी बिजली

आपको बता दे कि होली पर योगी सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है | योगी जी नहीं 3 दिन तक बिजली न काटने के लिए बिजली विभाग को आदेश दिया है | इस बार होली के एक दिन पहले से और होली के एक दिन बाद तक बिजली नहीं कटेगी | यूपी मे इस होली मे 7 मार्च से 9 मार्च तक बिजली नहीं कटेगी |


आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन देवराज ने बताया कि योगी सरकार ने जनता को होली पर राहत देने के लिए 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक बिना बाधित हुए बिजली की पूर्ति करने का आदेश दिया है| इस दौरान 7 से 9 मार्च तक बिजली नहीं काटी जाएगी|


यह भी पढ़ें :-
ELECTION RESULTS 2023 : नागालैंड , त्रिपुरा , मेघालय

योगी जी ने होली पर दिया है तोहफा :-

योगी

रंगों के इस उत्सव होली पर सरकार ने प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बार होली के अवसर पर प्रदेश की जनता को विद्युत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश की योगी सरकार ने 7 से 9 मार्च तक जनता को बिना कटौती किए हुए बिजली कि आपूर्ति करने का घोषणा किया है। आपको बतUPPCL की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप होली के अवसर पर 7 मार्च की सांय 6 बजे से 9 मार्च प्रात: 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं।

Read this also :- ISRO is preparing to do research on Sun under Aditya-L-1

कब से कब तक रहेगी बिजली :-

आपको बता दे कि योगी जी के आदेशनुशार इस होली मे 7 मार्च की शाम 6 बजे से लेकर 9 मार्च की सुबह 7 बजे तक बिना बिजली काटे जनता को बिजली कि आपूर्ति की जाएगी |

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Shyam Kumarhttps://untoldtruth.in/
Hii, I am Shyam Kumar from Up Eest. I am an article writer and I writes the articles on education,news, business, etc. I am very happy to share this information with you guys.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular