आपको बता दे कि होली पर योगी सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है | योगी जी नहीं 3 दिन तक बिजली न काटने के लिए बिजली विभाग को आदेश दिया है | इस बार होली के एक दिन पहले से और होली के एक दिन बाद तक बिजली नहीं कटेगी | यूपी मे इस होली मे 7 मार्च से 9 मार्च तक बिजली नहीं कटेगी |

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन देवराज ने बताया कि योगी सरकार ने जनता को होली पर राहत देने के लिए 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक बिना बाधित हुए बिजली की पूर्ति करने का आदेश दिया है| इस दौरान 7 से 9 मार्च तक बिजली नहीं काटी जाएगी|
यह भी पढ़ें :- ELECTION RESULTS 2023 : नागालैंड , त्रिपुरा , मेघालय
योगी जी ने होली पर दिया है तोहफा :-

रंगों के इस उत्सव होली पर सरकार ने प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बार होली के अवसर पर प्रदेश की जनता को विद्युत कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश की योगी सरकार ने 7 से 9 मार्च तक जनता को बिना कटौती किए हुए बिजली कि आपूर्ति करने का घोषणा किया है। आपको बतUPPCL की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप होली के अवसर पर 7 मार्च की सांय 6 बजे से 9 मार्च प्रात: 7 बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं।
Read this also :- ISRO is preparing to do research on Sun under Aditya-L-1
कब से कब तक रहेगी बिजली :-
आपको बता दे कि योगी जी के आदेशनुशार इस होली मे 7 मार्च की शाम 6 बजे से लेकर 9 मार्च की सुबह 7 बजे तक बिना बिजली काटे जनता को बिजली कि आपूर्ति की जाएगी |