राजधानी दिल्ली और दिल्ली NCR मे भूकंप के झटके 4.6 मापी गई तीव्रता ।
रात करीब 09:08 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग अपने घरों से बाहर निकले दिल्ली NCR छेत्र नोएडा ,गाजियाबाद ,गुरुग्रम के साथ हरियाणा ,पंजाब मे भी इसका असर देखने को मिल ।
भूकंप दिल्ली :-4.6 मापी गई भूकंप की तीव्रता
नई दिल्ली :- जहा एक तरफ लोग कोरोना से परेशान है वही भूकंप का कहर आने से सहमे लोग
दिल्ली के निवासी सुशील बातरा ने लिखा की इस समय क्या करे भूकंप की वजह से बाहर जाए या कोरोना की वजह से घर के अंदर जाए
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता यदि रिक्टर स्केल पर 5 या इससे अधिक होती तो काफी नुकसान हो सकता था. पिछले करीब एक माह में यह चौथी बार है जब दिल्ली और आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस करने के अपने अनुभव शेयर किए और जल्द ही #Earthquake टॉप ट्रेंड बन गया.
भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया गया है , लॉक दोन के बाद राजधानी ओर इसके आस पास के इलाकों मे दो – तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए ,खैर भूकंप की वजह से कोई जान माल का नुकसान की सूचना नहीं मिली l
इसका असर तकरीबन 7-8 सेकंड तक रहा