भारत में अगले वर्ष होने वाले वनडे विश्व कप में कुल 10 टीमें खेलनी हैं। आईसीसी ने सुपर लीग में 13 टीमों को शामिल किया है, जिसमें से 8 टीमों को विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश मिलना है ऐसे में यह सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए कफी महात्वपूर्ण है सीरीज के साथ साथ मैच जीना साउथ अफ्रीका के लिए काफी जरूरी है
मेजबान होने के नाते भारत को सीधे प्रवेश मिल चुका है
बाकी बची 5 टीमों और निचले क्वालिफायर से क्वालिफाई करके आई एसोसिएट देशों की पांच टीमों के बीच विश्व कप क्वालिफायर खेला जाएगा दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई करने के लिए दोंन मुकाबले अपने नाम करने होंगे ऐसे में साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर देंगे इसमें प्रथम दो स्थान पर रहने वाले टीमों को विश्व कप केलिए प्रवेश मिलेगा। द. अफ्रीका के लिए दिक्कत यह है कि वह इस वक्त सुपर लीग में 11वें स्थान पर है मैं भारतीय टीम को हराना इतना आसन नहीं होगा
Rohit Sharma : 3 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रोहित के 264 रन का रिकॉर्ड , बल्लेबाजी से मचाते हैं कहर

यह सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए काफ़ी महात्वपूर्ण है
भारत पर जीत के साथ उसे 10 अंक मिले और अब उसके 59 अंक हो गए हैं दक्षिण अफ्रीका के लिए कफी महत्वपूर्ण है दक्षिण अफ्रीका को क्वालिफाई करने के लिए श्री जतिन नाम करना होगा आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज के 88 अंक हैं। इस लिहाज से द. अफ्रीका के लिए यह सीरीज बेहद अहम है साउथ अफ्रीका क्वालिफाई करने के लिए वेस्ट इंडीज से ज्यादा फाइनेंशियल जरुरत है ऐसे में देखना होगा साउथ अफ्रीका क्वालिफाई करने में सफल होती है या नहीं यहां जीत उसे विश्व कप के सीधे क्वालिफिकेशन के नजदीक ले जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे इंटरनेशनल में भारत को 9 रन से हरा दिया
दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत को नौ रन से हरा दिया है हलंकी भारतीय टीम ने भी कफी अच्छा प्रदर्शन किया शुरुआती ओवरों में भारत द गेंदबाजों ने कफी गेंदबाज़ी की वही आखिरी के ऊपर में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ कफी तेजी से बनने और 40 ओवरों में 250 रन का स्कोर खड़ा कर दिया बारिशो की वजह से देरी से शुरू हुए मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अफ्रीकी टीम को शुरुआती झटके देने के बावजूद टीम इंडिया उन्हें कम स्कोर पर नहीं रोक पाई आखिरी के ऊपर में भारती गेंदबाजों ने कफी भागा लुटा है याही करन है की अफ्रीका है मुकाबले को जितने में कामयाब रही
क्लासेन प्लेयर ऑफ द मैच
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में चार विकेट गंवाकर 249 रन बनाए हलाकियों कप्तान शिखर धवन भारतीय टीम के लिए स्कोर नहीं बनाया पाया भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतर बल्लेबाजी संजू सैमसन ने किया एक समय दक्षिण अफ्रीका के झोली से मैच भारत के झोली में दाल दिया था डेविड मिलर 63 गेंदों में 75 रन और हेनरिक क्लासेन 65 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहे
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर और हेनरी क्लासेन ने कफी बेहतर से बल्लेबाजी की जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 240 रन ही बना सकी। संजू सैमसन ने 63 गेंदों में सबसे ज्यादा 86* रन बनाए कफी लम्बे समय को भारतीय टीम में मौका मिला और उन्होन कफी बेहतर बल्लेबाजी की

संजू सैमसन एक कफी बेहतर बलेबज हैं जो अकेले अपने बांध प्रति मैच को पलट सकते हैं वहीं, उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन बनाए भारतीय टीम की तरफ से भी अच्छी बलेबाजी हुई बावजुद इसके भारतीय टीम है मुकाबले को जितने में सफल रही हेनरिक क्लासेन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्वप्निल शशांक