क्या होता है दिमाग में लगाने वाली चीज चिप
Elon musk के Neurolink ने हाल ही में कहा है कि इंसान के मस्तिष्क में लगाए जाने वाली जो चिप है उस चिप के लिए रोजगार की आवश्यकता है। अगर जो लोग आना चाहे तो जोड़ सकते हैं केमिकल ट्रायल के लिए डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए जो क्लीनिकल ट्रायल करने में सक्षम हो।
यह एक ऐसी चिप होती है। जो दिमाग में लगाकर उसके दिमाग में क्या चल रहा है इससे हमें पता चल सकता है। और वह क्या सोच रहा है यह भी। इस चिप को मनुष्य के साथ-साथ जानवरों के दिमाग में भी लगा सकते हैं। और समझ सकते हैं कि वो क्या सोच रहे हैं।
कर्नाटक के कॉलेजों में हिजाब पहनने पर हाईकोर्ट ने रोक क्यों लगाई?
Neoralink ने किस प्रकार से दिमाग में चिप का प्रयोग किया
इसने इन प्रयोगों का जनता के लिए open कर दिया है इसने इस चिप का प्रयोग बंदर और दूसरा सूअर ने किया है जिस बंदर और सूअर पर प्रयोग किया गया है उसका नाम Pager और सूअर का नाम Gertrude है। Pager और Gertrude नाम से बंदर और सूअर है जिनके दिमाग में यह चिप लगाई गई और प्रयोग किया गया। बंदर को वीडियो गेम खेलने की ट्रेनिंग दी गई और बंदर जस्टिक लेकर वीडियो गेम खेल रहा है अभी बंदर के दिमाग में चिप नहीं लगाई गई है बिना चिप लगाए ही पहले ट्रेनिंग दी जा रही है। और डॉक्टर बैठकर बंदर के दिमाग में जो रीडिंग चल रहे हैं यह उनकी रीडिंग लेते जा रही हैं की किस प्रकार से इसका दिमाग कार्य कर रहा है और इसके बाद जॉयस्टिक लगाया गया पर थोड़ी देर मे जॉय स्टिक को भी हटा दी गई और वीडियो गेम चालू कर दिया गया और अब बंदर के दिमाग में चिप डालकर उससे गेम को खेलो आना शुरू किया।
इसे भी पढ़ें :- जिला जूरी कोर्ट – थानों-अदालतों को सुधारने के लिए जिला स्तरीय जूरी अदालतें

यहां पर वीडियो गेम की स्पीड बढ़ा दी गई तो बंदर सोच समझकर वीडियो गेम को खेल रहा था और यह जैसा सोच रहा था उतनी तेजी गति में वैसे ही गेम तेजी से खेल रहा है। एलन मस्क ने तो कंप्यूटर चिप बंदर के दिमाग में करके दिखा दी हैं। इसी प्रकार इसने यह काम सूअर के दिमाग में भी लगा कर किया।

जब इसने सूअर के दिमाग में चिप लगाकर प्रयोग किया तो सबसे पहले सूअर के सामने चारा लाकर रख दिया और उसे खाने के लिए दिया। अभी उसके दिमाग में चिप नहीं लगाई गई है। चारा डालने के बाद उसके दिमाग में चिप लगाई गई और पता किया गया कि यह क्या सोचता है। और डॉक्टर्स बैठकर सूअर के भी दिमाग की रीडिंग ले रहे थे जैसा कि सूअर सोच रहा था।

अमेरिका क्यों लगाना चाहता है उत्तर कोरियाई लोगों पर प्रतिबंध?