मेरे श्याम के दीवाने तो एसबी जागा मिलेंगे पर मेरा दीवान मेरा श्याम हो दिल बस यही चाहता है
1) जिंदगी के सफर में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणो का बस आसरा चाहिए
घंटे मुश्किल का जल्दबाजी हुआ सामना करेंगे बस श्याम जी आपका सहरा चाहिए

2) खाटू आयगे श्याम तुझसे मिलने हमसा कभी तू भी तो आ हमरी नगरिया

4)याद किया ना कभी श्याम को बस माया ही जोड़ी
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना
फूटी कोडी तू श्याम भजले

3) खाटू में जान है सपना है ये
श्याम अगले जन्म लडका बनायायो बस इसलिय तुझसे मिलने के लिए ये ना सोचा पद की खाटू बहुत दूर है केसे जाउ अकेल

5)बड़े बड़े संकट टल जाते है,
जब साथ हो श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता,
श्री श्याम का एक जयकारा
