हिंडेनबर्ग के झटके से अडानी ग्रुप में डूब गया LIC म्यूचुअल फंड्स का आधा पैसा !

हिंडेनबर्ग के झटके से अडानी ग्रुप में डूब गया, एलआइसी म्यूचुअल फंड्स का आधा पैसा!:-

अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले सात कारोबारी दिन में आई भारी गिरावट से जहां खुदरा निवेशकों के अरबों रुपए डूब गए है। वहीं देश की सबसे बड़ी इश्योरेंस कंपनी एलआइसी के साथ म्यूचुअल फंड्स और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) को भी बड़ा नुकसान हुआ है। 24 जनवरी को हिंडेनबर्ग रिसर्च की नेगटिव रिपोर्ट आने के बाद से अब तक अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 09 लाख करोड़ रुपए यानी करीब 50% की गिरावट आई है।

LIC का अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में निवेश है। इनके शेयरों में गिरावट से LIC को 38,509 करोड़ रुपए का झटका लगा है। LIC की अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज में 5 से 9% तक की हिस्सेदारी है।

3.98 लाख करोड़ रुपए थी 24 जनवरी को अडानी ग्रुप में एलआइसी, म्यूचुअल फड्स और विवेशी निवेशकों के निवेश की कुल वैल्यू 1.90 लाख करोड़ रुपए रह गई अडानी ग्रुप में इनके निवेश की वैल्यू 52% से अधिक यानी 2.07 लाख करोड़ रुपए डूब गए ।

LIC को हुआ इतना नुकसान :-

कंपनी हिस्सेदारी की वैल्यू (करोड़ रुपये मे
24 जनवरी 03 फरवरी गिरावट
अडानी टोटल गैस 25,484 10,664 -58.15%
अडानी पोर्ट्स 15,029 9,854 -33.84%
अडानी एंटेरप्राइजेज 16,585 7,632 -53.98%
अडानी ट्रांसमिशन 11,211 5,701 -49.14%
अंबुजा सीमेंट 6,261 4,693 -25.04%
ACC सीमेंट 2,811 2,311 -17.53%
अडानी ग्रीन एनर्जी 3,886 1,897 -51.18%

52% का घाटाः-

LIC , म्युचुअल फंड्स और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7 दिन में अडानी ग्रुप के शेयरों में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक गंवाए हैं। 24 जनवरी को अडानी ग्रुप की कंपनियों में उनके निवेश की कीमत 3.98.563 करोड़ रुपए थी जो अब 1.90.782 करोड़ रुपए रह गई है। यानी 52% का घाटा हुआ।

क्या LIC में जमा किया हुआ आपका सारा पैसा डूब जाएगा :-

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) लोगों के लिए ऐसी कई पॉलिसीज लेकर आता है, जो न सिर्फ बेहतर रिटर्न देती हैं, बल्कि सुरक्षित निवेश का भी विकल्‍प देती हैं।

इस पॉलिसी पर अब लोगों का भरोसा उठता जा रहा है जो LIC कभी भी घाटे में नहीं गई अब इस पर भी लोगों का भरोसा धीरे-धीरे खत्म हो रहा है क्योंकि LIC ने Adani Group के share खरीद लिया है और यह Adani Group को बहुत ज्यादा घाटा हुआ है। इस घाटे से पूरे देश में उथल-पुथल मच गई है। करोड़ों भारतीयों का भविष्य खतरे में है। करोड़ों पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए किसी ने अपनी बेटी के पढ़ाई के लिए तथा किसी ने उसकी जीवन के लिए जो भविष्य में काम आ सके, यह सब सोचकर LIC में बीमा खुलवाया था। उन सभी का भविष्य अब खतरे मे नजर आ रहा है|

Adani Group की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट :-

Adani Group की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट के कारण इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर LIC (Life Insurance Company)के 18 हजार करोड़ रुपये डुबो दिए| Hindenburg की Report ने मार्केट के सेंटिमेंट को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट नजर आईं।

Adani Group के शेयरों में आई गिरावट ने सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों के पोर्टफोलियो में गहरी सेंध लगा दी। देश के सबसे बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भी उन प्रभावित निवेशकों में से एक है। Adani Group के शेयरों में LIC का संयुक्त निवेश 27 जनवरी 2023 को गिरकर 62,621 करोड़ रुपये हो गया। 24 जनवरी 2023 को ये 81,268 करोड़ रुपये था। यानी दो कारोबारी सेशन में LIC को 18,647 करोड़ रुपये के नुकसान हुआ है।

Also Read :- Hindenburg Report : एक रिपोर्ट जो ले डूबी अडानी ग्रुप के 3.5 लाख करोड़ रुपए जानिए पूरी खबर

कितनी आई है गिरावट?

LIC

निरपेक्ष रूप से 24 जनवरी से अडानी टोटल गैस में LIC के कुल निवेश में 6,237 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज में 3,279 करोड़ रुपये,, अडानी ग्रीन एनर्जी में 871 करोड़ रुपये, अडानी पोर्ट्स में 3,205 करोड़ रुपये, अंबुजा सीमेंट्स में 1,474 करोड़ रुपये, अडानी ट्रांसमिशन में 3,036 करोड़ रुपये और ACC में LIC के निवेश में कुल 544 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

कितनी है हिस्सेदारी?

Ace इक्विटी के पास उपलब्ध डेटा से पता चलता है कि 31 दिसंबर 2022 तक LIC के पास अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और हाल ही में अधिग्रहित सीमेंट प्रमुख अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में एक प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। इन कंपनियों के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्रों में 19 फीसदी से 27 फीसदी के बीच गिर चुके है।

Also Read:- Meet World 1s’t Most Humanoid Robo With Facial Expression AMECA

Watch the video :-

कंपनियों के Over valuse होने का दावा :-

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट तो आई ही है रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं। इस बीच अडानी के ग्रुप सीएफओ, जुगशिंदर सिंह ने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट निराधार है और ग्रुप को बदनाम करने की दुर्भावना से प्रेरित है। इस रिपोर्ट में बहुत सारी गलत बातें कही गई हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।

बेटी के लिए LIC पॉलिसी जमा कर रहा हूँ, अब क्या करूं? ये रुपया डूब गया तो :-

LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) लोगों के लिए ऐसी कई पॉलिसीज लेकर आता है, जो न सिर्फ बेहतर रिटर्न देती हैं, बल्कि सुरक्षित निवेश का भी विकल्‍प देती हैं। अगर आप बेटी के पिता हैं, तो आपके लिए LIC की कन्‍यादान पॉलिसी आपके लिए बेस्‍ट है। इस पॉलिसी के अंतर्गत कोई भी पिता अपनी बेटी की बेहतर शिक्षा और शादी के लिए निवेश कर सकता है।
 
इस पॉलिसी पर अब लोगों का भरोसा उठता जा रहा है जो LIC कभी भी घाटे में नहीं गई अब इस पर भी लोगों का भरोसा धीरे-धीरे खत्म हो रहा है क्योंकि LIC ने Adani Group के share खरीद लिया है और यह Adani Group को बहुत ज्यादा घाटा हुआ है। इस घाटे से पूरे देश में उथल-पुथल मच गई है। करोड़ों भारतीयों का भविष्य खतरे में है। करोड़ों पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए किसी ने अपनी बेटी के पढ़ाई के लिए तथा किसी ने उसकी जीवन के लिए जो भविष्य में काम आ सके, यह सब सोचकर LIC में बीमा खुलवाया था। उन सभी का भविष्य अब खतरे मे नजर आ रहा है|

Also Read :- https://untoldtruth.in/up-board-class-10th-last-5-years-question-paper-pdf/

Adani Group के 4 लाख करोड़ डूब गए। :-

कुल मिलाकर 10 लिस्टेड Adani Group की कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 27 जनवरी को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये कम हो गया। जाहिर सी बात है जब चावला का घाटा हुआ है तो रुपए कम होंगे ही। 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये था, जो 27 जनवरी को 15 लाख करोड़ रुपये हो गया।
Hindenburg की रिपोर्ट ने मार्केट के सेंटिमेंट को भी प्रभावित किया है रिपोर्ट के सामने के बाद Adani Group की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी उथल-पुथल नजर आई है हिंडनबर्ग रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट में Adani Group से 88 सवाल किए गए हैं। इसी रिपोर्ट से भारतीय निवेशकों का सेटीमेंट बदल गया।

ये भी पढ़ें।

Hindenburg Research Report द्वारा अडानी पर लगाए गए आरोप

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Shyam Kumarhttps://untoldtruth.in/
Hii, I am Shyam Kumar from Up Eest. I am an article writer and I writes the articles on education,news, business, etc. I am very happy to share this information with you guys.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular