महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने कहा कि डेल्टा और डेल्टा प्लस जैसे नए कोविड वेरिएंट की वजह से गंभीर तीसरी लहर की संभावना आ गयी है
महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत हुई . रत्नागिरी में एक महिला की संक्रमण के कारण मौत हो गई मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगने ने संभावित तीसरी लहर में 50 लाख संक्रमण के मरीज हो सकते है
संक्रमित 5 लाख बच्चे हो सकते हैं.लोगों से सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया . राज्य में तीन करोड़ टीकाकरण हो चूका है
सख्ती से किये गए नियम लागू
महाराष्ट्र में अनलॉक-3, महाराष्ट में सभी दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुलेगी मॉल और सिनेमाघर अभी बंद ही रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, कोविड संक्रमण के डेल्टा प्लस वेरिएंट के एकमरीज की मौत हो चुकी है महाराष्ट में राज्य में इसके 21 मामले ओर भी हैं. इन सभी जिलों मेंहाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राज्य में कोविद को लेकर सभी लोहो को संचित रहने को बोला है सरकार दुवारा बनाये गए उचित नियमो का पालन करने को कहा है व उनके उलंघन करने पर सख्ती से करवाई की जायगी व जुर्माना देना पड़ सकता है अब
आरटी-पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी. कोविड़ वैक्सीन भी अब पहले की तुलना में जयदा लोगो को लगयी जायगी ऑक्सीजन के उत्पादन को 1,300 टन की जगह 3,000 प्रतिदन किया |