Makeup Hacks : 5 पॉपुलर मेकअप हैक्स जिसको बिल्कुल भी न करें उपयोग

आजकल बहुत सारे मेकअप हैक्स पॉपुलर होने के कारण बहुत सारे लोग इसे आकर्षित हो जाते हैं। और कमी सबके लिए बहुत आम बात हो गई है। हम कम समय में अच्छा से अच्छा दिखने का ट्राई करते हैं। और यही कारण है कि आज-कल बहुत सारे अजीबोगरीब मैकअप हैक्स पॉपुलर हो गए हैं। इसके बारे में हम आपको बता दें कि कुछ ऐसे अजीबो-गरीब मेकअप हैक्स के बारे में जिनको गलती से भी ट्राई ना करें।

Lifestyle : Makeup Hacks To Avoid समय की कमी आम बात हो गई है। हम कम समय में अच्छा से अच्छा दिखने का ट्राई करते हैं। और यही कारण है कि आज-कल बहुत सारे अजीबोगरीब मैकअप हैक्स पॉपुलर हो गए हैं। इसके बारे में हम आपको बता दें कि कुछ ऐसे अजीबोगरीब मेकअप हैक्स के बारे में जिनको गलती से भी ट्राई ना करें। हम सभी लोग मेकअप में ज्यादा टाइम खराब भी ना हो और हम खूबसूरती भी कम न हो।

बस आजकल यही कारण है कि हम मेकअप हैक्स की खोज में रहते हैं ताकि कम समय में ही खूबसूरत और क्लासी लुक खुद को दे पाये। जिसमें वह अपना मेकअप रुटीन बताते हैं, सिलेब मेकअप ट्रेंड को ट्राई करते हैं और साथ ही मेकअप हैक्स से जुड़े भी बताते हैं। इस Digital Time में हर कोई मेकअप एक्सपर्ट बन रहा है। हम मोबाइल से या किसी मैगजीन वगैरह में देखकर कोई भी प्रोडक्ट ट्राई करने की सोचने लगते हैं। और कई सारे मेकअप हैक्स के बारे में नहीं जानते हैं जिसको जाना बेहद जरूरी है।

ब्लश के लिए लिपस्टिक का न करे उपयोग :-

आपने सोशल मीडिया पर कई मेकअप इंफ्लूएंज़र्स को लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लश के लिए करते देखा होगा। अगर हम स्किन एक्सपर्ट्स की बातों को मानें, तो वे ब्लश के तौर पर डार्क रंग की लिपस्टिक या लिक्विड मैट लिपस्टिक का उपयोग न करने की सुझाव देते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इन लिपस्टिक में गहरे पिगमेंट का इस्तेमाल होंठों के लिए किया जाता है। लिपस्टिक की जगह अच्छा होगा कि आप हल्के रंग के क्रीम ब्लश का प्रयोग करें। ऐसे किसी भी मेकअप हैक्स को जानने से पहले प्रयोग न करें।

काजल की जगह लिप लाइनर का न करें प्रयोग :-

आप कभी भी आंखों पर लिप लाइनर का उपयोग करने की गलती बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए है क्योंकि लंबे समय तक रुकने के लिए लिप लाइनर का पिगमेंट बनाया जाता है, जो आंखों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। आंखों पर सिर्फ काजल या आइलाइनर ही उपयोग करें। जो यहां की कोमल त्वचा को ध्यान में रखते हुए इस प्रोडक्ट को बनाया जाता है। आपको बता दे कि इन मेकअप हैक्स को बिना जाने आप प्रयोग न करें।

पलकों को घना करने के लिए पेट्रोलियम जेली का न करें प्रयोग :-

आपने सोशल मीडिया पर कई मेकअप इंफ्लूएंज़र्स को घने और लंबे पलकों के लिए पेट्रोलियम जेली का उपयोग करते देखे होंगे। घनी और लम्बी पलकें आखिर किसको नहीं पसंद है, लेकिन इसके लिए उन पर पेट्रोलियम जेली लगा लेने से वह घनी होंगे या नहीं यह पता नहीं, लेकिन आपकी आंखों को नुकसान ज़रूर पहुंचा देंगी। पेट्रोलियम जेली से आपकी आंखों के आस-पास छोटे सिस्ट या दाने हो सकते हैं। घनी पलकों के लिए आप Caster Oil का प्रयोग कर सकते हैं।

Read also –

Meet World 1s’t Most Humanoid Robo With Facial Expression AMECA

भारत का अपना BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम 2023, क्या Android और iOS को Replace कर पायेगी?

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए तथा पोर साफ करने ग्लू का न करें प्रयोग :-

पोर्स को साफ करने के लिए या फिर चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के कई तरीके हैं, लेकिन इसके लिए आप कभी ग्लू का इस्तेमाल गलती से भी न करें। आप अच्छे से जानते होंगे कि ग्लू हाथ पर लग जाए, तो उसे छुड़ाना कितना मुश्किल हो जाता है। साथ ही त्वचा पर जलन, दर्द या फिर रेडनेस हो जाती है। अब सोचिए चेहरे की स्किन के लिए ग्लू किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है। ये आप सोच भी नहीं सकते हैं।

डियो रोलऑन को प्राइमर की तरह न करें इस्तेमाल :-

चेहरे पर डियो रोलऑन को लगाना शायद सबसे हैरान कर देने वाला हैक्स होगा। डियो रोलऑन में कई प्रकार के केमिकल्स का उपयोग होता है, जो आपकी चेहरे की नाज़ुक त्वचा को इरिटेट कर उसे बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।

इन खबरों को भी पढ़ें।

Swami Vivekananda’s teaching inspires youth to work for nation-building – Nikhil Yadav 

Swami Vivekananda's teaching inspires youth to work for nation-building - Nikhil Yadav 

माटीकला से जुड़े 3 शिल्पकार को किया गया सम्मानित

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार जिले के हस्त शिल्पकार सतीश चंद्र को , दिया गया। दूसरा पुरस्कार सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को जबकि तीसरा पुरस्कार संत कबीर नगर के राजेंद्र कुमार को दिया गया।
Khushboo Guptahttps://untoldtruth.in/
Hii I'm Khushboo Gupta and I'm from UP ,I'm Article writer and write articles on new technology, news, Business, Economy etc. It is amazing for me to share my knowledge through my content to help curious minds.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular