जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने सभी धार्मिक नेताओं से सभी मंदिरों को खोलने और इसमें आने वाली दिक्कतों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस करी और उस के जरिये बातचीत की थी। कहा जा रहा है कि सभी नेता इस पर सहमत हो गए थे और अब राजस्थान में 30 जून तक मंदिरों को बंद रखने की बात चल रही हैं। लेकिन इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से , अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह, पुष्कर ब्रह्मा मंदिर, खाटू श्याम जी सहित लगभग सभी धार्मिक स्थल 30 जून तक नहीं खुलेंगे। इससे पहले 8 जून से
आम लोगों के लिए मंदिरों को खोले जाने का आदेश था, जिसके बाद शहर भर के मंदिरों में विशेष व्यवस्थाएं की जाने लगी थीं।
मंदिरों ने बनाए थे ये नियम
सुबह-शाम होने वाली आरती में नहीं जुट सकेगी भीड़
ना ही मंदिरों में होंगे प्रवर्चन
बार-बार मन्दिरों को किया जाएगा सेनेटाइज
आने और जाने के लिए होंगे अलग-अलग रस्ते
मन्दिरों में दीवारों, घण्टों ओर मूर्तियों को भीड़ ना छू सके इसके लिए की जा रही व्यवस्थाएं
मंदिर में आओ, दर्शन करो और जाओ की होगी व्यवस्था
बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जून से देश में अनलॉक पार्ट वन की घोषणा के दौरान ही 8 जून से शॉपिंग मॉल और मंदिरों को खोले जाने की बात कही थी। हालांकि इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अधिकार दिए थे कि वह इसके लिए खुद निर्णय करें कि क्या खुलेगा और क्या नहीं।