वैक्सीनेशन के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड में मध्य्प्रदेश का नाम हुआ दर्ज, 17 लाख लोगों को एक दिन में लागया गया टीका

108

21 जून एमपी में रेकॉर्ड वैक्सीनेशन किया गया  करीब 17 लाख लोगों को एक दिन में टीका लगया गया । इस आंकड़े को लेकर सभी लोगो हैरान थे उसके बाद सरकार ने कह की आकड़ो से कोई छिड़ खानी नहीं हुई है ।  लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स ने इसे अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड में शामिल किया जायेगा । 

सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भेजा गया जिसमे इसका जिक्र किया गया था है।  वैक्सीन महाअभियान के आंकड़े को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े करे की एक दिन में इतने लोगो को वैक्सीन लगना कैसे पॉसिबल है | 

  

एमपी ने बुधवार को 11 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई। जिसमे की  इंदौर र में 1.61 लाख लोगों ने वैक्सीन लगी , भोपाल में 72 हजार को |  एमपी में करीब 27.66  टीका लग । सीएम शिवराज ने कहा कि अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तू अक्टूबर तक सबको वैक्सीन लग जाएगी   सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में टीके की कोई कमी होने वाली ऐसा भी कहा केंद्र की तरफ से  लोगों के लिए टीका उपलब्ध नहीं करे जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here