NCC B CERTIFICATE EXAM MODEL PAPER PDF IN HINDI AND ENGLISH

NCC B Certificate Examination Question Paper pdf In English and Hindi

Download NCC B Certificate Examination model paper in both language to get good marks in NCC Certificate exam hope this blog help you lot.

English Set 1 Pdf 

Click Here to view And Download

English Set 2 Pdf 

Click Here to view And Download

NCC B Certificate Examination Question Paper pdf In Hindi

Hindi Set 1 Pdf 

Click Here to view And Download

Hindi Set 2 Pdf 

Click Here to view And Download


PAPER-1 : DRILL ( 30 MARKS )

  1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-

(a) पीछे मूड़ में __ तरफ से मोड़ा जाता है ।

(b) विश्राम अवस्था में बाएं हथेली दाहिने हथेली के __ होता है ।

(c) तेज चल के दौरान दाहिने सैल्यूट का आदेश __ पैर पर होता है ।

(d) विश्राम अवस्था में दोनों पंजों के बीच की दूरी __ होती है ।

उत्तर :- (a) दाहिने , (b) नीचे

      (c) बाएं           , 
    (d) 45 cm or 18 inch

https://untoldtruth.in/ncc-c-certificate-examination-question-paper-pdf-in-english-set-1-2-%ef%bf%bc/

  1. सही या गलत लिखें :- (a) सावधन पोजीशन में एडी़ओ के बीच की दूरी 30 इंच होती है —– (b) ड्रिल के दौरान कैडेट को सामने देखना चाहिए —-

(c) वर्ड ऑफ कमांड विश्राम स्थिति में दी जाती है —-

(d) ड्रिल तीन प्रकार के होते हैं —–

(e) JCO को बट सैल्यूट दिया जाता है —–

उत्तर:- (a) ग़लत (b) सही (c) ग़लत

      (d) ग़लत         (e) सही          
  1. रैंक ऑर फाईल में क्या अंतर है ?

उत्तर:- रैंक में कैडेट्स एक सीधी लाइन में साइड बाइ साइड खड़े होते हैं एक दूसरे के बगल में ।

और  फाईल में कैडेट्स सीधी लाइन में सामने से कवर करते हुए एक दूसरे के पीछे खड़े होते हैं ।
  1. वर्ड ऑफ कमांड की क्या विशेषताएं हैं ?

उत्तर :- (i) जोर से और साफ साफ बोला जाए (ii) साधारण तथा ऊंची आवाज में बोले (iii) लंबा फैला कर , शीघ्र बोलें (iv) दो भागों के बोलने के बीच कुछ अंतर हो

  1. SW एक मिनट में कितना कदम चलती है ? i. 116 ii. 110 iii. 120 iv. 112

उत्तर :- ii. 110

  1. कौन-सी स्थिति में शरीर का कमर से ऊपर हरकत करता है :- i. सावधान ii. विश्राम iii. आराम से iv. बगल शस्त्र उत्तर :- iii. आराम से
  2. इनमें से ड्रिल का उद्देश्य क्या है :- i. वजन कम करना ii. हिंदी सिखना iii. बियरिंग,स्मार्टनेस और टर्न आउट ठीक करना iv. पहाड़ा सिखना

उत्तर :- iii. बियरिंग,स्मार्टनेस और टर्न आउट ठीक करना

  1. थोड़े समय ब्रेक के बाद,दुबारा फालिंग करने के लिए ऑर्डर कमांड दिया जाता है :- i. विसर्जन ii. लाइन तोड़ iii. आराम से iv. विश्राम उत्तर :- ii. लाइन तोड़
  2. ड्रिल के सिद्धांत है :- i. फुर्ती ii. स्थिरता iii. मिलजुल कर काम करना iv. यह तीनों सही है

उत्तर :- iv. यह तीनों सही है

  1. ड्रिल कि बुरी आदत है :- i. एक दूसरे से बात करना ii. बूट के अंदर उंगलियों को हिलाना iii. जमीन पर घीसट कर चलना iv. इनमें से सभी उत्तर :- iv. इनमें से सभी
  2. धीरे चल में कदम कि रफ्तार प्रति मिनट है ? i. 60 कदम ii. 80 कदम iii. 70 कदम iv.90 कदम

उत्तर :- iii. 70 कदम

Click To Download App

Download Our App

PAPER-2 : WT & FIRING ( 35 MARKS )

  1. खाली स्थान को भरें :- (a) .22 राइफल में __ कुत्तर है । (b) .22 राइफल _ देश का बना हुआ है । (c) आमतौर पर __ गज की दूरी पर डीलक्स .22 राइफल से निशाना लिया जाता है । (d) 7.62 mm SLR का वजन __ होता है ।

(e) एक चार्जर में _ राउंड आते हैं ।

उत्तर :- (a) .22 (b) युगोस्लाविया

        (c) 25           (d) 5.1 Kg

        (e) 5

13.अच्छे फायर के 4 बुनियादी वसूल क्या है ?

उत्तर :- (i) लक्ष्य की स्थिति – Aiming

     (ii) श्वास नियंत्रण - Breathing

    (iii) गोली चलाना - Firing

    (iv) अनुगमन - Follow Through
  1. फायरिंग में ग्रुप का क्या अर्थ है , विस्तार से लिखें ?

उत्तर :- ग्रुपिंग फायर में ग्रुप नापने में दो गोलियों की अधिकतम दूरी सेंटीमीटर में नापी जाती है । इस फायरिंग में पहली गोली का निशाना जिस जगह टारगेट पर लिया जाता है उसी निशाने पर पांचों गोलियां फायर करें तथा अपनी बायीं केहुनी अपने स्थान पर जमाए रखें जब तक सभी गोलियां फायर ना हो जाए ।

Bindesh Yadav, [3/11/2022 7:45 AM]

  1. WT में POA का पूरा नाम है :- i. Point of Action ii. Point of Aim iii. Place of Action iv. Place of Aim

उत्तर :- ii. Point of Aim

  1. एक अच्छा फायरर रखता है :- i. अच्छी पकड़,अच्छा निशाना,अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन ii. अच्छा धावक,अच्छा फुटबॉल खिलाडी iii. अच्छा ड्रिल,अच्छा अनुशासन,खो-खो में अच्छा iv. इनमें से सभी

उत्तर :- i. अच्छी पकड़,अच्छा निशाना,अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन

  1. दुरुस्त शिस्त के लिए 2 बातें जरुरी है :- i. साइट एलाइमेंट और ग्राउंड लेवल ii. साइट एलाइमेंट और साइट पिक्चर iii. ग्राउंड लेवल और मजबूत पकड़ iv. रेंज और साइट एलाइमेंट

उत्तर :- ii. साइट एलाइमेंट और साइट पिक्चर

  1. जोड़ी मिलाएं :- (a) 0.22 इंच राइफल (i) 4.4 Kg (b) INSAS (ii) 6 प्रकार (c) SLR (iii) कार्बाइन मशीन गन (d) LMG (iv) 1700 mtrs (e) CMG (v) 500 mtrs (f) RL (vi) 3.6 Kg

उत्तर :- (a) ——– (iv) , (b) ——– (vi) (c) ——– ( i ) , (d) ——– (v) (e) ——– (iii) , (f) ——– (ii)

  1. फायरिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएं :-

उत्तर:- (i) Laying Position

     (ii) Kneeling Position

    (iii) Sitting Position

    (iv) Standing Position 
  1. फायरिंग रेंज पर कौन कौन से पद होते हैं ?

उत्तर :- (i) Firing Officer (ii) Firing JCO (iii) But JCO (iv) But NCO (v) Adm NCO (vi) Armorar (vi) Amination NCO (vii) Nursing Assistant

PAPER-3 : THE NCC ( 05 MARKS )

  1. SUO का पूरा नाम है :- (i) Supervision Under Officer (ii) Senior Under Officer (iii) Sena Under Officer (iv) Samaj Under Officer

उत्तर :- (ii) Senior Under Officer

  1. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ? (i) Col. J.G Baibur (ii) Gen. S.H.F.J Manekshaw (iii) General Kariappa (iv) General Rajendra Singh

उत्तर :- (i) Col. J.G Baibur

  1. बिहार एंड झारखंड NCC निदेशालय कहां है ? (i) गया (ii) रांची (iii) पटना (iv) मुजफ्फरपुर

उत्तर :- (iii) पटना

PAPER-4:NATIONAL INTEGRATION & AWARENESS ( 30 MARKS )

  1. जोड़ी मिलाए :- (a) गुजरात (i) इंफाल (b) मणिपुर (ii) कोहिमा (c) ओड़िशा (iii) रायपुर (d) नागालैंड (iv) गांधी नगर (e) छत्तीसगढ़ (v) भुवनेश्वर उत्तर :- (a) ——– (iv) , (b) ——– ( i ) (c) ——– (v) , (d) ——– (ii) (e) ——– (iii)
  2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- (a) राष्ट्र पक्षी _ है । (b) राष्ट्रीय पशु __ है । (c) राष्ट्रीय प्रतीक __ है । (d) राष्ट्रीय भाषा _ है । (e) राष्ट्रीय ध्वज __ है । उत्तर :- (a) मोर , (b) बाघ (c) अशोक स्तंभ , (d) हिंदी (e) तिरंगा
  3. सही या गलत लिखें :- (a) युवा देश के सिर होते हैं । (b) सुरक्षा सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर रक्षा मंत्री होता है । (c) अनुशासन की विशेषता NCC का झंडा होता है । (d) भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल थे । (e) ओनम पर केरल में मनाया जाता है ।

Bindesh Yadav, [3/11/2022 7:45 AM]
उत्तर :- (a) ग़लत , (b) ग़लत (c) ग़लत , (d) सही (e) सही

  1. हमारे राष्ट्र निर्माण में युवाओं का क्या योगदान है ?

उत्तर :- (i) गरीबी उन्मूलन , (ii) सड़क निर्माण (iii) उच्च शिक्षा , (iv) मानव संसाधन विकास (v) राष्ट्रीय एकता

  1. भारत के पांच धर्मों का नाम लिखें :-

उत्तर :- (i) हिंदू , (ii) मुस्लिम (iii) सिख , (iv) इसाई (v) बौद्ध , (vi) जैन

  1. देश के ( उत्तर पूर्व पश्चिम दक्षिण तथा मध्य ) प्रत्येक क्षेत्र की प्रमुख नदी का नाम लिखें :-

उत्तर :- उत्तर में – झेलम,चिनार,रावी,सतलुज और व्यास पूर्व में – महानदी,गोदावरी,कृष्णा, कावेरी और पैनार पश्चिम में – नर्मदा,ताप्ती,सावरमती और लूनी दक्षिण में – भूसी,कृष्णा,शिप्रा और ताप्ती मध्य में – यमुना,घागरा,गंडक,गोमती और गंगा

PAPER-5: PERSONALITY DEVELOPMENT & LEADERSHIP ( 65 MARKS )

  1. अपने चरित्र में सुधार लाने के लिए आप क्या करेंगे ? उत्तर :- (i) अपने कार्य को अच्छी तरह जानना तथा सक्षम होना (ii)अपनी क्षमताओं का ज्ञान तथा उनमें सुधार (iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना (iv) आदर्श प्रस्तुत करना (v) अधीनस्थों में टीम भावना का विकास करना (vi) सही और सामाजिक निर्माण

(vii)अधीनस्थों में कार्य के प्रति स्वयं में उत्तरदायित्व की

   भावना का विकास 
  1. Full Form लिखें :- (a) P.V.C —— परमवीर चक्र (b) A.C —— अशोक चक्र (c) S.C —— शौर्य चक्र (d) V.R.C —— वीर चक्र (e) M.V.C —— महावीर चक्र (f) S.M —— सेना मेडल (g) C.O —— कमांडिंग ऑफिसर (h) B.H.M —— बटालियन हवलदार मेजर (i) C.H.M —— कंपनी हवलदार मेजर (j) J.C.O —— जुनियर कमिशन ऑफिसर
  2. टीम से आप क्या समझते हैं , विभिन्न प्रकार के टीमों का वर्णन करें ? उत्तर :- दो या अधिक परस्पर निर्भर व्यक्ति जो परिणामों की साझा जिम्मेदारी उठाएं और जो स्वयं तथा अन्य लोगों द्वारा एक बड़ी सामाजिक व्यवस्था में एक अक्षुण्ण ( Intact ) सामाजिक इकाई माने जाते हो एक टीम अथवा दल कहलाते हैं । टीम 4 प्रकार का होता है :- (i) कार्यात्मक टीम (ii) समस्या समाधान टीम (iii) पार कार्यात्मक टीम (iv) स्व-प्रबंधित टीम
  3. नेतृत्व के गुण लिखो :-

उत्तर :- (i) इमानदारी , (ii) वफादारी

    (iii) निपुणता     ,     (iv) पहल 

     (v) सहनशीलता ,     (vi) निर्णायक 

   (vii) संकल्प       ,   (viii) साहस 

    (ix) चौकस छवि ,      (x) निष्पक्षता 

    (xi) निष्ठावान     ,    (xii)परिपक्वता 

  (xiii) आत्मविश्वास,  (xiv) जागरूक

   (xv)  ज्ञानी               
  1. व्यक्तित्व में सुधार के तरीके लिखो :-

उत्तर :- (i) अपने कार्य को अच्छी तरह जानना तथा सक्षम होना

      (ii) अपनी क्षमताओं का ज्ञान तथा उन में सुधार   

      (iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना 

      (iv) आदर्श प्रस्तुत करना 

      (v) अधिनिस्तों में टीम भावना का विकास 

      (vi) सही और सामाजिक निर्माण 

      (vii) अधिनिस्तों में कार्य के प्रति स्वयं में                                       उत्तरदायित्व की भावना का विकास 
  1. चरित्र विकास में NCC की क्या भूमिका है ?

उत्तर :- (i) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना NCC की भूमिका है

     (ii) एकता और अनुशासन के साथ प्रतिज्ञा और                           श्रद्धा से अपने देश की सेवा करना 

    (iii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर                          पैदा करना 

    (iv) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा की भावना                   पैदा करना               
  1. मनोबल से आप क्या समझते हो ?

Bindesh Yadav, [3/11/2022 7:45 AM]
उत्तर :- मनोबल एक नैतिक कौन है , जो मनुष्य के मानसिक शक्ति से उत्पन्न होता है ।

     (i) खाना-पीना का  स्तर अच्छा होना 

    (ii) रहने की उत्तम व्यवस्था 

   (iii) स्वास्थ्य और मेडिकल सुविधा 

   (iv) धार्मिक स्थल का होना 

    (v) मनोरंजन की अच्छी व्यवस्था    

PAPER-6 : DISASTER MANAGEMENT ( 15 MARKS )

  1. फायर फाइटिंग दलो के नाम लिखें :-

उत्तर :- (i) Fire Fighting Party – यह आग बुझाती है ।

     (ii) Fire Picketing Party - बाहरी व्यक्तियों को                                                      अंदर जाने से रोकती है

    (iii) Fire Solvage Party - यह जले हुए सामान                                                         को बाहर निकालती है

    (iv) Reserve Party - तीनों में से किसी भी पार्टी                                                  को जरुरत पड़ने पर मदद                                                   करती है ।                                        
  1. आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने में NCC Cadets की भूमिका के बारे में लिखें ।

उत्तर :- (i) पूर्व चेतावनी

     (ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था करना 

    (iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचना 

    (iv) प्राथमिक उपचार देना 

     (v) मनोबल बढ़ाना 

    (vi) सुरक्षा तथा गस्ती देना 

   (vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना 

  (viii) भोजन तथा दवा वितरण करना
  1. प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएं कौन-कौन सी है ?

उत्तर :-

       प्राकृतिक आपदा           मानव निर्मित आपदा 

   (i) भूकंप                          (i) युद्ध

  (ii) चक्रवात                      (ii) बम विस्फोट 

 (iii) बाढ़                           (iii) आतंकवाद 

 (iv) सुनामी                       (iv) जातिवाद 

  (v)सुखा                           (v) दंगा

PAPER-7 SOCIAL AWARENESS & COMMUNITY DEVELOPMENT ( 30 MARKS)

  1. जोड़ी मिलाएं :- (a) पैरा जंपिंग (i) दार्जिलिंग (b) माउंटेनयरिंग इंस्टीट्यूट (ii) मच्छर (c) रक्त समूह (iii) A,B,AB एवं O (d) डेंगू (iv) 5 जून (e) पर्यावरण दिवस (v) आगरा (f) दहेज प्रथा (vi) गुटखा (g) एड्स (vii) नॉ पार्किंग (h) कैंसर (viii) असुरक्षित यौन संबंध (i) H.A.M (ix) 1962 (j) T (x) रेडियो

उत्तर :- (a) ——– (v) , (b) ——– ( i )

          (c) -------- (iii)    ,        (d) -------- (ii)

          (e) -------- (iv)    ,         (f) --------- (ix)

          (g) -------- (viii) ,         (h) -------- (vi)

         ( i ) -------- (x)     ,        ( j ) -------- (vii)
  1. एड्स का मुख्य कारण क्या है ?

उत्तर :- (i) असुरक्षित यौन संबंध

     (ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से 

     (iii) HIV संक्रमित माता द्वारा शिशु पैदा करने से 

     (iv) HIV संक्रमित माता के दूध पीने से 

     (v) HIV संक्रमित सुई लेने से          
  1. परिवार नियोजन से क्या समझते हैं ?

उत्तर :- जिस तरह से हमारे देश भारत में जनसंख्या की

      वृद्धि हो रही है वह अत्यधिक दुखदायी है :-

     (i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार 

         किया जाए ।

    (ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार 

         नियोजन संबंधी सामग्री अपनाना ।

   (iii) बाल विवाह एवं बहू विवाह कुप्रथा पर रोक 

          लगाई जाए ।

   (iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को 

          हतोत्साहित किया जाए               
  1. अपने गांव या शहरों में NCC कैडेट सफाई एवं स्वच्छता के लिए क्या सामाजिक सेवाएं दे सकते हैं ?

उत्तर :- (i) वृक्षारोपण

      (ii) दहेज निवारण अभियान 

     (iv) रक्तदान 

      (v) साक्षरता अभियान 

     (vi) सफाई करते हुए उदाहरण पेश करना 

    (vii) स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना     

   (viii) सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रैली 

     (ix) खुले में शौच करने पर पाबंदी लगा कर 

      (x) मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा कर

Bindesh Yadav, [3/11/2022 7:45 AM]


PAPER-8 :HEALTH & HYGIENE (25MARKS)

  1. जोड़ी मिलाएं :- (a) Injection Rabiees (i) Polio (b) Injection Tab (ii) Rabiees (c) Injection Hepatitis (iii) Typhoid (d) Injection TT (iv) Hepatitis B (e) Oral Polio (v) Tetnas

उत्तर :- (a) ——– (ii) , (b) ——– (iii)

      (c) -------- (iv)  ,         (d) -------- (v)

      (e) -------- ( i )
  1. खाली स्थानों की पूर्ति करें :- (a) मानव शरीर __ हड्डियों से बना है l (b) मानव खोपड़ी __ बचाता है । (c) ह्रदय __ छाती पर स्थित

If Question Paper are helpful for you please subscribe notification or if you want to donate us for helping our team to increase their confidence for uploading notes or study material please click on donate button

Donate Now

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Bindesh Yadavhttps://untoldtruth.in
I'm Bindesh Yadav A Advance information security expert, Android Application and Web Developer, Developed many Website And Android app for organization, schools, industries, Commercial purpose etc. Pursuing MCA degree from Indira Gandhi National Open University (IGNOU) and also take degree of B.Sc(hons.) in Computer Science from University of Delhi "Stop worrying what you have been Loss,Start Focusing What You have been Gained"

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular