NEET UG Form 2023 , Registration शुरू

Table of Contents

NEET UG 2023:

नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो चुकी है । आवेदन प्रक्रिया (NEET UG Application Process) शुरू होने के बाद उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Exam NameNEET UG 2023
Application begen6 March 2023
Last date6 April 2023
Exam date7 मई 2023
Official Website neet.nta.nic.in
For Registration Click here

परीक्षा का आयोजन

NEET

NEET UG – 2023 की परीक्षा MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, BHMS और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। NEET UG का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है।

इसे भी पढ़े :- https://untoldtruth.in/भारत-हर-तरह-की-मिसाइलें-बन/

NEET UG 2023 Application Fees:

  1. जनरल / अनरिजर्वड – 1600 रुपये
  2. ईडब्ल्यूएस / ओबीसी – 1500 रुपये

3.एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / थर्ड जेंडर – 900 रुपये

NEET UG 2023 Syllabus:

Botany – बॉटनी पर 180 अंकों के 50 प्रश्न आएंगे।

Zoology – 180 अंकों के लिए जूलॉजी पर 50 प्रश्न आएंगे।

Physics – फिजिक्स के 50 सवाल 180 अंकों के आएंगे।

Chemistry – परीक्षा में 180 अंकों के लिए केमेस्ट्री पर 50 प्रश्न आएंगे।

NEET UG 2023 Eligibility Criteria:

Education:-
कोई भी स्टूडेंट्स जो अपने मेन पेपर के रूप में बायोलॉजी के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे NEET UG 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Age –
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.

Category:-
सामान्य कैटेगरी के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं में 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।

जबकि रिजर्वड कैटेगरी के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट में 40% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।

इसे भी पढ़े:- ChatGPT UPSC ka पेपर हल करने में हुआ फेल

NEET 2023 KA आवेदन कैसे करे :-

NEET UG 2023 ke आवेदन के लिए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

उसके बाद NEET UG registration वाले लिंक को ओपन करे ।

इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद लॉगिन करे।

अब आप लॉगिन करने के बार नीत UG 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।

फिर आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दे।

अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Shyam Kumarhttps://untoldtruth.in/
Hii, I am Shyam Kumar from Up Eest. I am an article writer and I writes the articles on education,news, business, etc. I am very happy to share this information with you guys.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular