NEET UG 2023:
नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो चुकी है । आवेदन प्रक्रिया (NEET UG Application Process) शुरू होने के बाद उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Exam Name | NEET UG 2023 |
Application begen | 6 March 2023 |
Last date | 6 April 2023 |
Exam date | 7 मई 2023 |
Official Website | neet.nta.nic.in |
For Registration | Click here |
परीक्षा का आयोजन

NEET UG – 2023 की परीक्षा MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, BHMS और अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। NEET UG का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है।
इसे भी पढ़े :- https://untoldtruth.in/भारत-हर-तरह-की-मिसाइलें-बन/
NEET UG 2023 Application Fees:
- जनरल / अनरिजर्वड – 1600 रुपये
- ईडब्ल्यूएस / ओबीसी – 1500 रुपये
3.एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / थर्ड जेंडर – 900 रुपये
NEET UG 2023 Syllabus:
Botany – बॉटनी पर 180 अंकों के 50 प्रश्न आएंगे।
Zoology – 180 अंकों के लिए जूलॉजी पर 50 प्रश्न आएंगे।
Physics – फिजिक्स के 50 सवाल 180 अंकों के आएंगे।
Chemistry – परीक्षा में 180 अंकों के लिए केमेस्ट्री पर 50 प्रश्न आएंगे।
NEET UG 2023 Eligibility Criteria:
Education:-
कोई भी स्टूडेंट्स जो अपने मेन पेपर के रूप में बायोलॉजी के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं या पास कर चुके हैं, वे NEET UG 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Age –
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
Category:-
सामान्य कैटेगरी के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं में 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
जबकि रिजर्वड कैटेगरी के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट में 40% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
इसे भी पढ़े:- ChatGPT UPSC ka पेपर हल करने में हुआ फेल
NEET 2023 KA आवेदन कैसे करे :-
NEET UG 2023 ke आवेदन के लिए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
उसके बाद NEET UG registration वाले लिंक को ओपन करे ।
इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद लॉगिन करे।
अब आप लॉगिन करने के बार नीत UG 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
फिर आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दे।
अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें