सांसों’ के लिए हो रही हाहाकार, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चंद घंटों का बचा ऑक्सीजन….

110

दिल्ली के कई अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की कोसग कग समस्या का सामना कर रहे हैं. सर गंगा राम अस्पताल में लगभग 500 से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं जिसमें से 142 मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है.

देश की राजधानी दिल्ली इस समय कोरोना महामारी के कारण देश मे सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. दिल्ली में लगभग हर दिन हजारों की संख्या में नए कोरोना के केस आ रहे हैं और 200 से लेकर 250 तक की मौतें प्रति दिन हो रही हैं. इस बीच अस्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी बहोत किल्लत हो रही है.

इस बुरे वक्त के बीच, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के चेयरमैन नवीन जिंदल जी ने कहा है कि हमारे पास अंगुल वाले प्लांट में 500 टन से ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध है. इसके अलावा हम भारत सरकार को रोजाना 100 टन ऑक्सीजन बहुत आराम से मुहैया करवा सकते हैं. हम इस महामारी के खिलाफ इस कोरोना की जंग में सभी प्रयासरत संभव तरीकों से देश का समर्थन करना चालू रखेंगे.

हमारे देश की राजधानी दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में तात्कालिक रूप से आज रात 8 बजे तक ऑक्सीजन तात्कालिक रूप से मुहैया कराए जाने की बहोत जादा जरुरत है. सर गंगा राम अस्पताल की तरफ से तत्काल एसओएस जारी किया गया है. सर गंगा राम अस्पताल के अनुसार 8 बजे से सिर्फ 5 घंटे तक सिर्फ पैरिफेरल यूज के लिए ही ऑक्सीजन बची हुई है तथा यह रात 1 बजे तक हाई फ्लो इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल कम हो जाएगा. सर गंगा राम अस्पताल में तत्काल प्रभाव से ऑक्सीजन की आपूर्ति की बहुत आवश्यकता है|

गंगा राम अस्पताल में इस समय 512 कोरोना मरीज भर्ती चल रहे हैं जिसमें से 142 मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन के सपोर्ट पर जींदा रखा गया है. अस्पताल सभी आक्सिजन सप्लाइ एजेंसियों के संपर्क में है और उसे तत्काल सप्लाई चाहिए. अस्पताल आक्सिजन सप्लाइ एजेंसियों के संपर्क में बना हुआ है तथा उसे तत्काल आक्सिजन की सप्लाई चाहिए.|

आक्सिजन सप्लाइ के लिए ऑपरेशन ऑक्सीजन-हरियाणा टू दिल्ली

आप को बता डे की दिल्ली के होली फैमली अस्पताल में कल शाम 5 से साढ़े 5 बजे के बीच ऑक्सीजन खत्म होने वाला था.नई दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में ऑक्सीजन रिफलिंग के कई प्लांट स्टेशन मौजूद हैं. वह पर पत्रकारों को टीम यह पता लगाने पाहूची की हरियाणा के फरीदाबाद से आखिर दिल्ली के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई कैसे हो रही है और क्या क्या दिककते अ रही हैं कही बॉर्डर वागेर पर कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है|

टीम जैसे ही हरियाणा के फरीदाबाद के सबसे प्रमुख और बड़े ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट स्टेशन LINDE कंपनी पहुंची तो उसी दौरान दिल्ली पुलिस की एक जिप्सी भी पाहूची जिसमें कई सारे पुलिसकर्मी भी सवार थे वो भी पहुंचे. वह पर हुई बातचीत में दिल्ली पुलिस के जवानों ने बताया कि दिल्ली के होली फैमली हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की बहोत किल्लत है तथा शाम 5 बजे तक आक्सीजन खत्म हो जाएगा इसलिए लगी हुई दिल्ली पुलिस की टीम ऑक्सीजन से भरे सभी टैंकर को बॉर्डर पार करवाकर दिल्ली के अस्पताल मे जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए काम कर रही है|

फिर कुछ समय बाद ऑक्सीजन से भरा एक ट्रक निकलता है, दिल्ली पुलिस जवानों की एक टीम ट्रक को एक्सकॉर्ट भी कर रही है. फरीदाबाद के भीड़ भाड़ वाले इलाके से दिल्ली पुलिस के जवानों की टीम ने इस ऑक्सीजन भरे ट्रक को लेकर आगे बढ़ गई . ट्रक के लिए पूरे रास्ते को पूरी तरह से ग्रीन कोरिडोर कर दिया गया था.

दिल्ली प्रदेश के बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पूरे संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए दिल्ली के ऑक्सीजन कोट को बढ़ाने की सराहना करते हुए दिल्ली भारत सरकार से मांग करी है कि ओडिशा राज्य से मिले कोटे की पहली कुछ खेपों को हवाई जहाज से मंगाने तथा उसका वितरण सभी कोविड अस्पतालों को सुनिश्चित करें|

साथ ही साथ कहा कि दिल्ली सरकार को सभी स्रोतों से दिल्ली में आ रही सभी ऑक्सीजन को लेना चाहिए तथा अस्पतालों और होम आइसोलेशन के रोगियों के बीच इसका वितरण सुनिश्चित करना चाहिए|

किसी भी हालत में ऑक्सीजन पहुंचाएंः सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने अपने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोटा बढ़ाये जाने के बावजूद भी हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार ऑक्सीजन की सप्लाई रोक रही है. कल दिल्ली को 378 MT oxygen की जगह सिर्फ 177 MT oxygen ही मिला. मैं केंद्र से विनती करता हूँ कि चाहे पैरामिलिट्री फोर्स ही क्यूँ ना तैनात करनी पड़े, लेकिन किसी भी सूरत में ऑक्सीजन पहुंचाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here