अमेरिकी कम्पनी फाइजर ने कहा कि उसके हारा निर्मात करोना वेकसीन 12 साल से अधिक वर्ष के सभी लोगों के लिए उपयुक्त,

131

अमेरिकी कम्पनी फाइजर ने भारत में अपने कोरोना टीका के प्रवेश को लेकर प्रभावित व परीक्षण ब्योरा दिया, 5 करोड़ खुराक देने को तैयार रखी शर्ता | देश में करोना वैक्सीन की कमी के बीच सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी वैक्सीन फाइजर को भारत में लाकर लगावाने को लेकर जोर देते हुए कहा कि यह वैक्सीन 12 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी बच्चों को यह वैक्सीन लगाई जा सकती है wHo और बाकि जो देशी इसके लिए है सहमत उसका भी ब्योरा दिया

फाइजर ने सरकार से कहा कि कोराना वैकसिन ।२ वर्ष से अधिक सभी लोगी को लगाई जा सकती है इसका तापमन 2 से 8 डिगी एक महीने तक रहा जा सकता है। साथ फाइजर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन भारत मे वायरस पर प्रभावी होगी

सोमवार को ही सोत्रों ने बताया था कि फाइजर इस साल के आखिर पांच करोड़ टीके उपलब्ध करवाने को तैयार है लेकिन वह क्षतिपूर्ति नियामों में कुछ छूट चाहता है फाइजर ने अमेरिका साहित ॥6 देशों से क्षतिपूर्ति के करारा लिए वह दुनिया भर में फाइजर के 14.7 करोड टीकों की खुराक खरीदी जा चुकी है

. भारत में अभी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही हैव कोवेक्सीन खत्म हो चुकी है सरकार ने स्पुतनिक V वैक्सीन को भारत में लगाने की मजूरी दे दी है हालाकि अभी लोगों में उपलब्ध नही है देश २० करोड़ से अधिक टीके खरीद चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here