चतरा : मास्क चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने एक इंडियन आर्मी के जवान को इतनी बुरा तरह पिया की आर्मी की 33 गाड़ियों को उसके लिए आना पड़ा बाइक सवार आर्मी जवान का दोष सिर्फ इतना था की उसने मास्क नहीं लगया था जिसके कारण उसको पुलिस कमियों ने पीटा
आर्मी जवान को पुलिस कर्मियों ने रोड पर सबके समने लात घुसे और धधो के साथ मारा क्या एक जवान जो बोर्ड पर खड़ा होकर पुरे देश की रक्षा करता है उसको एक मास्क न लगने की इतनी बड़ी सजा देना और जो जवान सबकी रक्षा करता है पब्लिक उसकी ही पिटाई का वीडियो बना रही है कह तक सही है यह
बाद में कुछ गाओं वालो ने आर्मी जवान के पीटने का विरोध किया तो पुलिस कर्मी उस को पुलिस स्टेशन पकड़ कर ले गए बीडीओ अफसर के समने जवान को पीटा गया और सबने इस तमाशे के मजे लिए कोई बचने नहीं आया शायद यही रीज़न है की इंडिया में कोई किसी की मदत के लिए आगे नहीं आता है डीएसपी केदार राम को जांच की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
