UP Rain : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) औऱ उत्तराखंड में मॉनसून की विदाई के बाद अचानक बारिश के दौर से रामलीला ग्राउंड (Ramlila Ground) में भी पानी भर गया है जिनसे दशरे के दिन लोगों को रावण दहन में कफी ज्यादा दिककत होगा सामना करना पड़ा. इससे विजयादशमी (Vijayadashmi) के दिन रावण दहन मुश्किल में पड़ गया है.
रावण के पुतले भीग कर खराब होने की तस्वीर सामने आई
दशानन के दहन पर कानपुर-लखनऊ से कुशीनगर तक बारिश में रावण का पुतला भीगकर खराब होने की तस्वीरें सामने आई हैं ऐसा माना जा रहा है की दशरे के दिन बारिश होने की वजह से रावण का पुतला धरसाई हो गया बिना रावण दहन की यह रावण का पुतला गिर गया मलीला ग्राउंड में पानी भरा है.

उत्तर प्रदेश में मॉनसून (Monsoon) की विदाई के बाद बुधवार से शुरू हुई बारिश से यूपी के 51 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Rain Alert) कल सुबाह से ही लगतार बारिश होने से लोगन को कफी याद रखते हुए .इस कारण कानपुर, उन्नाव से लेकर लखनऊ तक बारिश रावण दहन हो पाएगा या नहीं, ये सवाल खड़ा हो गया है हल्की बारिश होने से दशहरा के मोहल्ले में कभी देखने को मिली
राजधानी लखनऊ में सुबह से बारिश
मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. सड़कों पर जलभराव के चलते लोगों को समस्या हो रही है लोगों को मार कर में जाने में कफी समस्या हो रहा है. लखनऊ में गोमतीनगर, अलीगं समेत कई जगहों पर रामलीला ग्राउंड में पानी भर गया है. अलीगंज के कपूरथला चौराहे पर पानी भरा रहा बारिश होने से दशहरे का लुप्त लोग उठने में अस्मार्थ रहे हैं
कुशीनगर में दशहरा मेला (Dussehra) पर ग्रहण
कुशीनगर भारी बारिश से दशहरा मेला पर ग्रहण लगा. रावण के पुतले को खड़ा करने में परेशानी हो रही है बरिश की वजह से भीड में कफी काम देखने को मिली है दशानन का दहन आज नहीं होगा. दरबार रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में जमीन पर रावण का पुतला लिटाया गया है बारिश की वजह से लोगों को लो कफी ज्यादा दीकत हो रही है लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है ऐसे में लोग परशान नजर आ रहे हैं पहली बार विजयदशमी के दिन रावण का दहन नहीं होगा.रावण के पुतले का दहन गुरुवार को होगा. रावण को जलता हुआ देखने आए लोगों में निराशा भारी मन से घर को लौट रहे हैं हलंकी बारिश से किसानों को कफी ज्यादा फायदा मिलाने वाला है
पानी के चलते कलाकारों की मेहनत बेकर हुई
पडरौना राजदरबार के सामने हर साल रावण दहन होता है. रावण कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह शामिल लेते हैं लेकिन इस बार बरिश की वजह से वहा कफी कम भीद हुई रामलीला कर रहे कलाकार भी बारिश से मायूस हैं. कलाकारों का पानी के चलते हमारी मेहनत खराब हुई है बारिश होने से लोगों को कफी दक्कत हो रही है बारिश होने से तापमान में भी काम देखने को मिली है .बारिश से रामलीला मंचन प्रभावित हुआ है. कलाकारों का कहना है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि बारिश बंद हो जाए लेकिन लगतार बरिश बता रहा बरिश बंद होने का नाम तक नहीं लिया
Stock Market Update : शेयर बाजार में लगतार उच्छाल सेंसेक्स 58,500 के पार इन शेयर में दिख रहा दम
कानपुर में रामलीला ग्राउंड लबालब
कानपुर में रामलीला ग्राउंड में पारंपरिक तौर पर रावण का दहन होता है. परेड ग्राउंड में होने वाले दशहरे के मेले में शिरकत करने को भारी भीड़ जुटती है बारिश होने से लोगो को कफी दीकाते हुए हुई इस बार कानपुर में रावण का दहन होना संभव नहीं दिख रहा है लोगों का मनाना है की बारिश में दशरे का पूरा माजा किरकिरा कर दिया बारिश के चलते श्याम नगर, परेड, दादा नगर, यशोदा नगर के रामलीला मैदान में पानी भर गया है.

बारिश की वजह से रावण का पुतला कई स्थान पर गिर गया
रावण के पुतले भी क्षतिग्रस्त हो गए यह धन की रावण का पुत्र काई स्थान प्रति गिर गया बारिश से अभी भी लगातार जारी है, हालांकि रामलीला कमेटियों के लोग दशहरे का आयोजन कराने का प्रयास कर रहे हैं. परेड ग्राउंड में रामलीला आयोजक रामलीला सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है कि दशहरे मेले को संपन्न कराया जाएगा लोगों से बहार निकलने में कफी समस्या हो रही है रामलीला कमेटी उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने ये जानकारी दी.