अमेरिका क्यों लगाना चाहता है उत्तर कोरियाई लोगों पर प्रतिबंध?

150

हथियारों की होड़

दुनिया में हिंदी में हथियारों की होड़ मची हुई हैं और हाइपरसोनिक विमान को लेकर गजब बहस छिड़ी हुई हैं। हाइपरसोनिक कैटेगरी के अंदर चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल सबसे पहले बनाई है। जो किरदार के द्वारा भी कैप्चर नहीं हो पा रही है। रूस के द्वारा जिंक और मिसाइल का हाल ही में परीक्षण किया गया है और रूस के बयान के अनुसार उसने हाइपरसोनिक मिसाइल भी बना ली है। और कुछ समय पहले अमेरिका के अंदर यह frustration आ रही है कि वह हाइपरसोनिक मिसाइल नहीं बना पा रहा है। लेकिन फिर भी उसने भी न्यूज़ में बता ही दिया है कि उसने भी हाइपरसोनिक मिसाइल बना ली है। इन सभी के बीच नॉर्थ कोरिया ने बताया कि हमने भी हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण कर लिया है। और नॉर्थ कोरिया ने 5 जनवरी को Single hypersonic gliding missile का परीक्षण कर दिया।

Single hypersonic gliding missile उत्तर कोरिया ने 11 जनवरी को फिर परीक्षण कर दिया। अरे गजब बात यह है कि नॉर्थ कोरिया ने 14 जनवरी को ट्रेन पर से मिसाइल लॉन्च कर दिया। और उत्तर कोरिया ने 17 जनवरी को भी एक और मिसाइल लॉन्च कर दी है।

अमेरिका लगाना चाहता है उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध

अमेरिका उत्तर कोरिया द्वारा इतना परीक्षण करने के कारण उत्तर कोरिया से परेशान हो गया है और US ने Five North Koreans लोगों पर मिसाइल परीक्षण के कारण प्रतिबंध लगा दिए। पर उत्तर कोरिया ने तो पहले से ही अपने देश पर प्रतिबंध लगा रखा हैं। कि उसने अपने बॉर्डर क्लोज कर लिए और उसका कहना है कि हमारे पास कोरोना की दवाई नहीं है, वैक्सीन नहीं है, हॉस्पिटल्स नहीं है। इसलिए उसने अपने ही देश पर खुद पर ही प्रतिबंध लगा रखे हैं। ऐसी स्थिति में UNSC (Union Nation Security Council) के पास अमेरिका गया कि हमने तो उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगा दिए हैं अब आप लोग भी नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाइए।

UNSC में 5 Permanent member और 10 Non permanent member है। 5 permanent member में संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, रूस है। और 10 non permanent member में अल्बानिया, ब्राजील, गाबोन, घना, इंडिया, आयरलैंड, केन्या, मेक्सिको, यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) है।

अल्बानिया, ब्राज़ील, गाबोन, घना और UAE यह पांच नए सदस्य जुड़ गए है और non permanent member का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है।

फ्रांस और ब्रिटेन तो संयुक्त राज्य अमेरिका की बात मान गए पर चीन और रूस ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया।

क्यों नहीं लगाया रूस और चीन ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध

रूस और चीन के बयान के द्वारा यह कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया ने अपने ही देश के लोगों से कह रखा है। किंग एक टाइम का भोजन करना कम कर दो वहां पर खाद्यान्न संकट इतना ज्यादा है कि 2025 तक कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया के लोग कम भोजन करें। ऐसा उस राष्ट्र के अंदर संबोधन में कहा गया है। और उसमें कहा गया है कि यूरिया की किल्लत से निपटने के लिए किसानों से कहा गया है मूत्र दान की प्रक्रिया खेतों में करें ताकि यूरिन के माध्यम से यूरिया खेतों में लगता रहे और यूरिया की प्रॉब्लम खत्म हो सके। तो ऐसी स्थिति के अंदर उत्तर उत्तर कोरिया इन लोगों पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं है। और यही कारण था कि रूस और चीन ने प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया।

चीन और उत्तर कोरिया के बीच का जो बॉर्डर है। वह बॉर्डर उत्तर कोरिया ने करो ना काम में बंद कर दिया था। उसने कहा था कि मैं चाइना से भी सामान Purchase नहीं करूंगा। पर उत्तर कोरिया ने सब कुछ लुटा करके मिसाइल का परीक्षण आखिर में कर ही दिया यह बहुत ही हैरानी वाली बात है। उत्तर कोरिया के पास 13000 किलोमीटर दूर तक मार करने वाली मिसाइल है जिसका नाम है हैंसोन-15 है। चीन बोल दिया है कि मैं नॉर्थ कोरिया के साथ व्यापार करूंगा और माल गाड़ी से सामान भी भेजूंगा और वैसे भी वहां पर प्रतिबंध पहले से ही चल रहे हैं तो प्रतिबंध लगाने की क्या जरूरत है।

उत्तर कोरिया के एटमी टेस्ट

उत्तर कोरिया के परमाणु परमाणु बम को हल्के में लेना ठीक बात नहीं है। उत्तर कोरिया के पास जखीरा इतना मजबूत है कि यह परमाणु बम का परीक्षण करता है तो भूकंप आ जाता है। वर्ष 2017 के सितंबर माह में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। क्योंकि इसने परमाणु बम ऊपर नहीं बल्कि जमीन के अंदर छेद करके फोड़ा। वर्ष 2017 की सितंबर माह में 5.3 तीव्रता का भूकंप अनुभव किया गया था।

untoldtruth.in

अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे विभिन्न सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

read also :

Yoga for disease

संचार के प्रकार एवं माध्यम (Kinds and medium of communication)

LINUX Operating System Computer Project Class 10th

Internet computer project class 10th in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here