ब्रिटिश चिकित्सा पत्रिका लासेंट मे एक ‘ लेख द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार को 8 सुझाव दिए राज्य सरकार को मूल्य नीति और अनौपयारिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को नकदी देने का सुझाव दिया पूरा देश करोना वाइयस की महामारी से लड रहा है फिलाल करोना मरीजों की नई संख्या में कमी आई है करोना की इस महामारी के चलते उससे निपटने के लिए साइंस जनरल लाइसेट ने विशेषज्ञों के एक समूह को 8 सुझाव दिए वैक्सीन खरीदने के लिए मोदी सरकार को केन्द्र सरकार पर जोर देने को कहा।
विकेन्द्रीकृत खरीदारी की नीति खत्म करने का सुझाव ब्रिटिश चिकित्सा पत्रिका लासेंट मे एक ‘लेख‘
विकेन्द्रीकृत खरीदारी की नीति खत्म करने का सुझाव ब्रिटिश चिकित्सा पत्रिका लासेंट मे एक ‘ लेख द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार को 8 सुझाव दिए राज्य सरकार को मूल्य नीति और अनौपयारिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को नकदी देने का सुझाव दिया पूरा देश करोना वाइयस की महामारी से लड रहा है फिलाल करोना मरीजों की नई संख्या में कमी आई है करोना की इस महामारी के चलते उससे निपटने के लिए साइंस जनरल लाइसेट ने विशेषज्ञों के एक समूह को 8 सुझाव दिए वैक्सीन खरीदने के लिए मोदी सरकार को केन्द्र सरकार पर जोर देने को कहा टीको की खरीद के लिए विकेद्रीकृत नीति को खत्म करने का सुझाव दिया आलेख में 2। विशेषज्ञों ने कहा कि इस तरह के दृष्टि से उचित मूल्यों का निर्धारण होगा और राज्यों के बीच अच्छे सम्बध बनेगे । विशेषज्ञों ने कहा कि केन्द्र और राज्यों सरकार को मिलकर काम करना चाहिए ताकि इस करोना महामारी से लोगों की जान बचाई जा सके

सूचनाओं का सही मूल्याकान और कामियों को दूर करने का कुशल प्रबंधन करना चाहिए
स्वास्थ्य प्रणाली के सभी क्षेत्रों को समान्वित प्रसायों को करने की जरूरत है कोष व अन्य संसाधनों की मिलकर काम करने की जरूरत है बीमारी से सही तरीके से लडने के लिए एक मूल्य नीति का इस्तेमाल हो और सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं पर नियंत्रण कोरोन के प्रबंधन पर आधारित सूचनाओ पर व्यापाक प्रचार हो व कमियों को कुशल प्रबंध के जरिए दूर किया जाए
बता दे कि लांसेट सिटिजस कमिशन ऑन रिइमेजिंग इंडियाज हेल्थ सिस्टम की शुरुआत पिछले साल दिसम्बर आखिर में हुई भी इस समूह में 21 विशेषज्ञ है जो कि वेल्लोर में किश्चन मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर नारायण हृदयालय के अध्यक्ष देवीशेट्टी सहित आदि विशेषज्ञ है ..