राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दुवारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्लीमें शनिवार को कोविड -19 के कारण किसी भी मौत की सूचना नहीं मिली नए मामलों की संख्या 0.08% थी। दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से यअब मामले शांत होते नजर आ रहे है दिल्ली में संक्रमणव्यक्तियों की संख्या 14,37,929 तक है