अमेरिका का Silicon Valley Bank कैसे हो गया फेल?, 2008 के बाद अमेरिका का सबसे बड़ा बैंकिंग क्राइसिस

2008 के बाद Silicon Valley Bank फेल को अमेरिका का सबसे बड़ा बैंकिंग काइसिस माना जा रहा है। इसका असर अमेरिका के साथ-साथ भारत समेत दुनिया के अन्य देशों पर भी देखने को मिल सकता है।

Silicon Valley Bank : अमेरिका स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank (SVB)) डूब गया है। अमेरिकी रेगुलेटर ने बैंक की जमा को अपने नियंत्रण में ले लिया है। दुनिया के शेयर बाजारों में इस वजह से काफी गिरावट देखने को मिली थी और भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा था। अब इसके बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इसका असर भारत पर क्या होने वाला है।

वर्ष 2008 के बाद अमेरिका का सबसे बड़ा बैंकिंग क्राइसिस :-

संपत्ति के हिसाब से देखें तो Silicon Valley Bank वर्ष 2008 के बाद अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक फेल माना जा रहा है। इस बैंक की संपत्ति की बात करें तो इसकी सम्पत्ति करीब 209 अरब डॉलर थी। इससे पहले 25 सितंबर, 2008 को अमेरिकी बैंक वाशिंगटन म्यूचुअल बैंक फेल हो गया था। इसकी संपत्ति करीब 307 अरब डॉलर की थी। अमेरिका में सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्राइसिस लेहमन ब्रदर्स को माना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि वो कोई बैंक नहीं था।

अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक आखिर कैसे हुआ फेल ? :-

बैंक की वित्तीय हालत को देखते हुए इसे बंद करने का फैसला लिया गया। कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने इसे बंद करने का आदेश दिया। वहीं Silicon Valley Bank के ग्राहकों की जमापूंजी की सुरक्षा की जिम्मेदारी FDIC को सौंपी गई है। आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि Silicon Valley Bank अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है, जिसके पास 210 अरब डॉलर से अधिक का एसेट्स है।

अमेरिका के कई शहरों में इसके ब्रांच फैले हुए हैं। आप यह सोच रहे होंगे कि इतने बड़े बैंक के साथ ऐसा क्या हुआ कि इसे बंद करने की नौबत आ गई। दरअसल क्या हुआ ब्याज बढ़ने से बैंक के हालात बिगड़ते चले गए। Silicon Valley Bank टेक कंपनियों और नए वेंचर्स को फाइनेंशियल सपोर्ट देता है। बैंक का करीब 44 फीसदी कारोबार टेक और हेल्थकेयर कंपनियों के साथ जुड़ा हुआ है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में लगातार हो रही बढोतरी के चलते इन सेक्टर्स पर बुरा असर पड़ा है।

निवेशकों का भी इन सेक्टर्स से आकर्षण कम हुआ है। जिसका निगेटिव असर SVB अर्थात् Silicon Valley Bank के कारोबार पर भी पड़ा । जिन कंपनियों को बैंक ने कर्ज दिया था, उन्होंने कर्ज की वापसी नहीं की, जिसका प्रभाव बैंक की वित्तीय सेहत पर पड़ा है।सिलिकॉन वैली बैंक का कामकाज दुनिया की स्टार्टअप कंपनियों को फंड करने का था। साथ ही इस बैंक ने अपना अधिकतर निवेश US Bonds में किया था।

Read also –

https://newsxpresslive.com/what-is-g-20-organization-know-in-detail/

https://newsxpresslive.com/power-of-positive-thinking/

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर बढ़ाने की वजह से बॉन्ड्स की वैल्यू भी काफी कम हो गई।दूसरी ओर महंगाई काफी बढ़ने तथा बहुत से अन्य कारणों की वजह से स्टार्टअप की फंडिंग में मंद पड़ने लगी। और इस वजह से बड़ी मात्रा में ग्राहक बैंक में जमा की गई धनराशि को निकालने लगे। बैंक को सभी ग्राहकों को भुगतान करने के लिए अपने बॉन्ड्स को नुकसान में बेचना पड़ा। बैंक के द्वारा यह बताया कि इस वजह से उसे करीब दो अरब डॉलर का नुकसान हो गया है।

सिलिकॉन वैली बैंक के फेल होने का भारत पर असर? :-

आज के वर्तमान समय में दुनिया के सारे देशों की अर्थव्यवस्था लगभग एक दूसरे से जुड़ी हुई है। ऐसी स्थिति में किसी भी देश के बैंक के फेल होने का प्रभाव दूसरे देशों पर दिखना स्वभाविक है। अमेरिका के इस Silicon Valley Bank के फेल होने की खबर का‌ प्रभाव दुनियाभर के कई देशों पर देखा जा सकता है। इस खबर के आने के बाद बैंकिंग सेक्टर के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में अचानक 8.1% गिरावट आ गई। ये गिरावट पिछले 3 सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।

भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका काफी असर नजर आ रहा है। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ है। बैंक के फेल होने की खबर से दुनिया भर के शेयर बाजारों में अगले कुछ दिनों तक नेगेटिव सेंटिमेंट बना रह सकता है। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं है। वहीं दुनियाभर पर एकबार फिर से मंदी का खतरा मंडराने लगा है। आपको बता दें कि भारतीय अर्थव्यवस्था की तो यह खपत पर निर्भर करती है। SVB के फेल होने का प्रभाव पश्चिमी देशों के मुकाबले काफी कम हो सकता है। क्योंकि SVB स्टार्टअप कंपनियों से जुड़ा था। इस वजह से कुछ प्रभावों को देश की स्टार्टअप कंपनियों पर जरूर हो सकता है।

इन खबरों को भी पढ़ें।

15 गानों को हराकर RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत ने एक-दूसरे देशों की डिग्री को अपने देशों में देंगे मान्यता

बिल गेट्स का भारत दौरा करने के बाद मौसम का कहर, लोग बीमार, आया नया वायरस

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Khushboo Guptahttps://untoldtruth.in/
Hii I'm Khushboo Gupta and I'm from UP ,I'm Article writer and write articles on new technology, news, Business, Economy etc. It is amazing for me to share my knowledge through my content to help curious minds.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular