Today Breaking News , Daily News Headline 25 Feb 2023

Today Breaking News :-

1- दिल्ली मेयर चुनाव के नतीजे के बाद से ही सदन मे हंगामा हो रहा है , कल फिर से AAP और BJP के सदस्यों के बीच खूब मारपीट हुए | और अब नगर नियागां का सदन स्थगित हो गया है , 27 फरवरी को अब फिर से चुनाव होगा |

2- Varanasi: तिरुपति बालाजी की तर्ज पर काशी विश्वनाथ धाम में मिलेगा प्रसाद, ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकेंगे :

3 – Bihar को जल्द मिलेंगे उर्दू, अरबी और फारसी के 26,500 शिक्षक, नियुक्ति के लिए चलेगा विशेष अभियान :
बिहार में उर्दू अरबी और फारसी के 26 हजार 500 शिक्षकों की भर्ती के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विद्यालयों में भी उर्दू शिक्षकों के खाली पदों और जरूरत के हिसाब से पदों का सृजन किया जा रहा है।

4 – महाराष्ट्र के दो जिलों के नाम बदलने को लेकर केंद्र की हरी झंडी, औरंगाबाद और उस्मानाबाद को मिली नई पहचान :

शुक्रवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया है। वहीं उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने की मंजूरी भी दी गई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

5 – Cruise Ship: काशी की तरह मथुरा-वृंदावन में भी शुरू होगा जल परिवहन, केंद्र सरकार कराएगी यमुना का सर्वे :

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि यह वेसल कहां-कहां चलेंगे यह राज्य सरकार को तय करना है। हालांकि इनके संचालन के लिए प्राथमिकता पर वाराणसी ही है। सोनोवाल का कहना है कि अयोध्या में प्रवाहित हो रही सरयू नदी में काफी गहराई है।

इसे भी पढ़ें :- 48,000 वर्ष बाद सक्रिय हो रहा है Zombie Virus, क्या भारत पर भी होगा इसका असर?

Today Breaking News :-

6 – Nagaur Murder Case : दृश्यम देख ऐसे गायब की प्रेमिका की लाश! जुर्म कबूलने के बाद भी नहीं खोज पा रही पुलिस :

Nagaur Murder Mystery: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) में हुए गुड्डी (Guddi) के मर्डर की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. गुड्डी के मर्डर का आरोपी अनोपाराम (Anoparam) अपना जुर्म कबूल कर चुका है. मर्डर के पीछे मकसद क्या था, ये भी बता चुका है फिर भी पुलिस मृतका की बॉडी बरामद नहीं कर पा रही है. पूछताछ में आरोपी अनोपाराम ने पुलिस को बताया कि उसने दृश्यम फिल्म व अन्य क्राइम वेब सीरीज देखीं और तब उसको लाश ठिकाने लगाने का आइडिया आया. पुलिस स्निफर डॉग से लेकर एनडीआरएफ-एसडीआरएफ तक की मदद ले चुकी है. कई बार तलाशी अभियान चला चुकी है, लेकिन मृतक महिला गुड्डी की लाश बरामद नहीं कर पाई है |

7 – 2023 में Air India करेगी बंपर भर्तियां, 4200 से अधिक केबिन क्रू और 900 पायलटों की नियुक्ति का प्लान :

एयर इंडिया पिछले साल जनवरी में अपने संस्थापक घराने टाटा के हाथों में वापस आ गई। तब से कंपनी इसमें आमूल-चूल बदलाव लाने की ओर अग्रसर है। विमानों की खरीद और स्टाफ की नियुक्ति इसी मुहिम का हिस्सा है।

8 – अग्निवीर परीक्षा 2023 : मेल और एसएमएस के जरिए मिलेगा एडमिट कार्ड, सेना ने की भर्ती के लिए किसी एजेंट से संपर्क न करने की अपील |

9 – क्वांटम कंप्यूटर की गलती सुधारने में Google को मिली बड़ी सफलता, सुंदर पिचाई ने Twitter पर जाहिर की खुशी:
Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर क्वांटम कंप्यूटर त्रुटि सुधार में एक बड़ी सफलता को लेकर ट्विट किया है। उन्होंने बताया कि क्वांटम कंप्यूटिंग में क्यूबिट्स की संख्या बढ़ाकर कंप्यूटिंग त्रुटियों को कम करना संभव है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

10 – Hyderabad : जिम में वर्कआउट कर रहे कॉन्स्टेबल को आया कार्डियक अरेस्ट, मौके पर हुई मौत

हैदराबाद में एक जिम में वर्कआउट के दौरान 24 साल के एक पुलिस कांस्टेबल की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। विशाल नाम का कांस्टेबल बोवेनपल्ली का रहने वाला था और आसिफ नगर के थाने में उनकी तैनाती की गई थी।

Today Breaking News :-

11 – पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन :

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का 89 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उनका अंतिम संस्कार पुणे में किया जाएगा।

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत का 89 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

12 – मेरठ : कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत, कई लेंटर के नीचे दबे

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल कंप्रेसर फटने की वजह से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया. . लेंटर के मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए|

13 – 27 हजार रुपए महंगी हुई मारुति Ignis: रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स के अनुसार अपडेट हुई कार, E-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी |

14 – अदाणी-हिंडनबर्ग मामले पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त फैसला, कहा- मीडिया रिपोर्टिंग पर नहीं लगाएंगे रोक,
Adani Issue : सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया पर रोक लगाने से किया इनकार, कहा- हम कोई निषेधाज्ञा जारी नहीं करेंगे |

15 – NEET PG 2023: नीट पीजी की परीक्षा स्थगित होगी या नहीं। अब सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई, जानें तमाम डिटेल |

इसे भी पढे :- Physics Wallah के Alakh Pandey ने 22 February रचाई शादी

Today Breaking News :-

16 – दिल्ली हाई कोर्ट ने तय किया लॉ इंटर्न के लिए ड्रेस कोड, वकीलों को भी पहननी होगी ये यूनिफॉर्म, नियम शहर की हर कोर्ट में लागू|

17 -RBI ने अपने अलग-अलग बयानों में कहा कि ये प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेंगे रिजर्व बैंक की इस कार्रवाई के बाद HCBL सहकारी बैंक, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और कर्नाटक में शिमशा सहकारा बैंक के ग्राहक अपने खातों से पैसे नहीं निकाल सकेंगे। उरावकोंडा को-ऑपरेटिव टाउन बैंक ( अनंतपुर जिला, आंध्र प्रदेश) और शंकरराव मोहिते पाटिल सहकारी बैंक (महाराष्ट्र) के ग्राहक 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।

18 – यूपी की सभी जेलों में स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड पहनकर जाने पर लगी रोक, डीजी जेल ने जारी किया आदेश इसको देखते हुए डीजी जेल आनंद कुमार ने यूपी की सभी जेलों में स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंक पहनकर जेल के अंदर जाने पर रोक लगा दी है|

19 – गोरखपुरः सरकारी स्कूल की दीवारों पर लिखना होगा टोल फ्री नंबर, मिड डे मील की अभिभावक कर सकेंगे शिकायत टोल फ्री नंबर 18001800666 पर फोन करके अभिभावक कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं|

20 – अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 8 में गिरावट :

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से ग्रुप का मार्केट कैप 61.6% गिरा, सेंसेक्स 141 अंक गिरकर बंद |

Today Breaking News :-

21 – PM की नगालैंड-मेघालय में 3 चुनावी सभाएं: कहा- कुछ लोग कहते हैं- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा |

22 – MCD में लगातार दूसरे दिन AAP भाजपा पार्षदों में मारपीट: जमकर लात-घूंसे चले, कई पार्षद घायल; स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हंगामा MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव अब 27 को: AAP – भाजपा पार्षदों में जमकर लात-घूंसे चलने से लगातार दूसरे दिन नहीं हो सका चुनाव |

23 – 512 किलो प्याज के लिए किसान को मिले ₹2 :

₹1 किलो के भाव से खरीदी गई फसल, भाड़ा काटने के बाद बचे ₹2 | महाराष्ट्र में सोलापुर जिले का एक किसान 70 किमी दूर प्याज बेचने गया था, लेकिन उसकी 512 किलो प्याज सिर्फ 1 रुपए प्रति किलो के भाव से खरीदी गई |

24 – यूक्रेन के 2500 स्कूल, 1.5 लाख घर तबाहः रूस ने 1 लाख वर्ग किलोमीटर जमीन छीनी, लेकिन 1500 मिलिट्री ऑफिसर भी गंवाए | रूस यूक्रेन जंग का एक साल 24 फरवरी 2022 से जारी…..

25 – हरियाणा के 5 लाख SIM ब्लॉक: साइबर ठगी का शक; 90% सिम मेवात जिले के, पुलिस ने 402 संदिग्ध की पहचान की |

301 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा :

हरियाणा देश में चल रही साइबर ठगी का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है|

पिछले साल 1 जनवरी से, हरियाणा पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने देश भर में साइबर धोखाधड़ी करने के लिए इस्तेमाल राज्य के लगभग 5 लाख SIM कार्डों को ब्लॉक कर दिया है |

इसे भी पढे :- What is IP address explain in detail

Today Breaking News :-

26 – हरियाणा बजटः बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए बढ़े, 65 हजार पदों पर होगी भर्ती, आईटीआई करने वाली बेटियों को मिलेगी 2500 रुपए की सहायता |

ITI करने वाली बेटियों को मिलेगें 2500 रुपये, बस इन शर्तों को करना होगा पूरा |

27 – झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक, बढ़ रहा है खतराः केंद्र ने राज्य सरकार को दिया निर्देश, झारखंड के सभी जिलों के साथ- साथ पड़ोसी राज्य में भी अलर्ट |

28 – हिमाचल में सेब खरीद की नई व्यवस्थाः इस साल किलो या यूनिवर्सल कार्टन के हिसाब से खरीदने की तैयारी, APMC एक्ट में होगा प्रावधान |

29 – शिमला के गांव में मिलेंगे मुफ्त पानी कनेक्शन: 109 पेयजल योजनाओं पर 550 करोड़ होंगे खर्च, लोगों को अब नहीं सताएगा जल संकट |

30 – Uttarakhand News: कोविड से अनाथ 6319 बच्चों को 25 फरवरी को जारी होगी सहायता राशि, दिसंबर और जनवरी की मिलेगी |

Today Breaking News :-

31 – होली का तोहफा महिलाओं को होली पर फ्री में मिलेगे रसोई गैस सिलेंडर |

32 – YouTube में क्रिएटर्स को मिला नया अपडेट, अब कई भाषाओं में डब कर सकेंगे Video
प्लेटफॉर्म ने कहा कि 3,500 से अधिक मल्टी-लैंग्वेज वीडियो पहले से ही 40 से अधिक भाषाओं में अपलोड किए जा चुके हैं|

क्रिएटर्स को अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय एक्जिस्टिंग कंटेंट इन क्रेटर्स टूल के माध्यम से अलग- अलग ऑडियो ट्रैक जोड़ने होते हैं।

33 – बिहार के 12 विश्वविद्यालयों में 4638 असिस्टेंट प्रोफेसरों की बहाली रद्द, पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

पटना हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक: कहा- रिजर्वेशन रोस्टर को रिकैल्कुलेट करें, जो कर चुके हैं ज्वाइन उन्हें मिली राहत |

34 – नकल रोकने में विफल बोर्ड करवाना चाहता है इंटरनेट बंदः शिक्षक भर्ती में 4 दिन परेशान करने की तैयारी, नेटबंदी में भी लीक हुए पेपर|

35 – प्रदेश में 48,000 पदों के लिए 25, 26, 27 फरवरी और 1 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें :- कम्प्यूटर के प्रकार (Types of Computer)1

Today Breaking News :-

36 – उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023:

केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ के 27 अप्रैल को खुलेंगे|

37 – टाटा ने हैरियर और सफारी में एड किया ADAS: एक्सीडेंट से बचने के लिए ड्राइवर को पहले ही कर देता है अलर्ट|

38 – फीचर आर्टिकलः विश्व पुस्तक मेले के 50 साल पूरे, दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजन; फ्रांस होगा अतिथि देश |

39 – PCS : वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता मुख्य परीक्षा से खत्म ,

उत्तर प्रदेश से जुड़े सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़े गए, बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी

खत्म होगा हिंदी-अंग्रेजी , कला-विज्ञान का विवाद |

40 – सरकारी स्कूल के शिक्षकों को राहतः निजी अस्पताल के डॉक्टर भी जारी कर सकेंगे प्रमाण पत्र, 45 दिन से उपर मेडिकल बोर्ड करेगा जारी |

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Shyam Kumarhttps://untoldtruth.in/
Hii, I am Shyam Kumar from Up Eest. I am an article writer and I writes the articles on education,news, business, etc. I am very happy to share this information with you guys.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular