Today Breaking News: Daily News Headlines

Today Breaking News:

1 – दिल्ली में फिर से हुआ श्रद्धा जैसा मर्डर। हालांकि अब तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है. महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश के कई टुकड़े किए गए. कुछ वक्त पहले दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस सुर्खियों में रहा था. श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब ने उसकी हत्या के बाद टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे।

2 – इमरान को लेकर इस्लामाबाद में कोहराम, समर्थकों ने तोड़ीं पुलिस की गाड़ियां, फेंके पत्थर; कोर्ट ने उठाया ये कदम

3 – खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब तक फरार, 78 समर्थक गिरफ्तार, 9 हथियार बरामद

4 – Pro-Khalistan leader Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब तक फरार है. पंजाब पुलिस ने ये जानकारी दी है. इससे पहले शनिवार को दिन में उसके हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आई थी. पंजाब पुलिस ने कहा, अमृतपाल के 78 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है और कई हथियार बरामद किए गए हैं.

5 – पंजाब में 78 खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार: ने पुलिस ने कहा – अमृतपाल की तलाश अब भी जारी, दोपहर में गिरफ्तारी की खबर आई थी

6 – ट्विटर के बाद फेसबुक-इंस्टा ने शुरू की पेड सर्विस: ब्लू टिक के लिए मोबाइल यूजर को हर महीने ₹1,237 और वेब पर ₹989 देना होंगे

7 – 19 मार्च, दिन रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 20 मार्च, दिन सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है।

8 – यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, कुर्की में घर का सारा सामान जब्त; खिड़की-दरवाजे भी उखाड़ ले गई पुलिस।

9 – पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट पर आगबबूला हुआ रूस ! दिया करारा जवाब, बोला या वारंट टॉयलेट पेपर की तरह है।

10 – यूपी की बड़ी खबरें: आगरा से 5 बांग्लादेशी अरेस्ट; ATS बोली- महिला कराती थी बॉर्डर पार मिले फेक सर्टिफिकेट

Today Breaking News:

Today Breaking News

11 – 1 अप्रैल से लागू हो रहा है BS6 2nd Stage, कारों के बढ़ जाएंगे दाम; अनुमान लगाया जा रही है कि कंपनिया 50 हजार रुपये तक अपनी कारों को महंगी कर देगी। बीएस 6-II उत्सर्जन मानकों के मुताबिक, कार को बाइक को बनाने पर वाहनों में ऐसे उपकरण लगाने होंगे, जो चलती हुई गाड़ी में उत्सर्जन स्तर की निगरानी कर सकें।

12 – CBSE की चेतावनी – 1 अप्रैल से पहले सेशन शुरू न करें: कहा- इससे स्टूडेंट्स में चिंता और थकान पैदा होने का खतरा

13 – सहारा के करोड़ों इनवेस्टर्स के लिए गुड न्यूज, जल्दी मिल सकता है पैसा, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

14 – सहारा ग्रुप (Sahara Group) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।जल्दी ही उन्हें अपना फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

15 – सहारा-सेबी फंड (Sahara – Sebi Fund) में 24,000 करोड़ रुपये जमा हैं। सरकार ने इसमें से 5,000 करोड़ रुपये अलॉट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से दरख्वास्त की है ताकि 1.1 करोड़ निवेशकों के पैसों का भुगतान किया जा सके

16 – दिल्ली- यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, IMD ने बताया अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान

17 – अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं। पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव है।
विदर्भ मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

18 – इंडियन आर्मी साथ 9 दिनों तक युद्धाभ्यास करेंगे अफ्रीका के ये 22 देश, भारत में बने हथियारों और ड्रोन्स की लेंगे ट्रेनिंग

19 – अब भारत में कोई भी ऐसे ही दवा नही बेच पायेगा। दवा बेचने के फार्मासिस्ट की डिग्री होनी आवश्यक है।

20 यूपी में हड़ताल के बीच 1,332 संविदा बिजली 2 कर्मी बर्खास्त; अन्य को काम पर लौटने को लेकर मिला अल्टीमेटम

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Shyam Kumarhttps://untoldtruth.in/
Hii, I am Shyam Kumar from Up Eest. I am an article writer and I writes the articles on education,news, business, etc. I am very happy to share this information with you guys.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular