यू पी में गैंगरेप थाना इज्जतनगर पुलिस ने पकड़ा 19 वर्षे गैंगरेप आरेपियो में से दो को पकड़ा और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.
बरेली जिले में 6 लड़कों ने 19 वर्षीय एक लड़की के साथ गैंगरेप किया, इस गैंगरेप हादसे को लोगो ने थाना इज्जतनगर में लिखवाया था वह इस केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने 6 आरोपियों में से दो को अरेस्ट कर लिया है. और बाकी लोगों की खोज की जा रही है एक ापर्थी पुलिस को मार्किट में मिला जहा उन्होंने उससे पकड़ा
पुलिस ने जब उससे मार्किट म पकड़ा तो उसकी और पुलिस की मुड़भेड़ भी हुई जिसमे पुलिस को उसके पैर पैर गोली चलनी पड़ी इसके अलावा जो दूसरा आरोपी है जो दूसरी जगह से गिरफ्तार किया गया है बाकि चार अपराधहि अभी फरार है

घटना 31 मई की ह जब युवती अपने दोस्तों के साथ अपनी दोस्त के घर जारी थी तभी उन सबने उससे घेर लिया उसकी दोस्तों तो वह से बचके भाग गए पुलिस द्वारा जारी स्टेटमेंट के अनुसार युवती ने तब कोई रिपोर्ट नहीं लिक्वे ना ही उसके घरवालों ने कोई रिपोर्ट करी
जब वो परेशान रहने लगी तो उसके घर वालों ने उससे पूछा इसके बाद युवती ने अपने साथ हुई घटना अपने घरवालों को बताई पांच मई के दिन छः युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है.
युवती का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है. बाकी फरार आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.