यूपी के कई जिलों में बीते 5 दिन से लगातार बारिश हो रही है। मगर, रविवार शाम से शुरू हुई बारिश सबसे ज्यादा भीषण रही रविवर को रात से ही लगता है 22 होती रहे जिनसे लोगन को कफी दक्कत होगा सामना करना पड़ा लगतर बारिश होने से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे में लोग कफी परशान दिख रहे हैं बारिश के साथ गरजते बादल और कड़कती बिजली से लोग रात भर चिंता में रहे।
मौसम विभाग की तरफ से जानकारी प्रप्त हो रही है अगले 2 दिन ऐसे ही मौसम रहने वाले हैं।
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे तक ऐसी ही स्थिति बनी रही। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे बारिश रुकने लगी और लोगों ने राहत की सांस ली मौसम विभाग की तरफ से जानकारी प्रपत हो रही है की अगले दो दिन तक लोगन को अलर्ट रहाणे की जरूरत है क्योंकि बारिश होने से कफी स्थान प्रति पानी भर गया है जिससे लोगों को एक स्थान से दसरे स्थान तक जाने में कफी दीकत हो रही है

झांसी में सोमवार को 6 से ज्यादा स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई
वहीं झांसी में सोमवार को 6 से ज्यादा स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हैं बारिश ने लोगों का जीना आराम कर दिया है लोगों को घर से निकलने से पहले इलेक्ट्रॉनिक की जरुरत है जो भी थोड़ी सी भी असरदारियां भर देंगे उन कफी देखते हो शक्ति हैं घटना के दौरान ज्यादातर लोग खेतों में काम कर रहे थे बारिश में लोगों का जीना आराम कर दिया है बिजली गिरने से 6 से अधिक लोगों ने अपनी जान गनवाई है ऐसे में लोगों को आदत रहाने की जरूरत है बारिश की वजह से लखनऊ डीएम ने मंगलवार को 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है लगतार बदलते मौसम ने लोगों की दीकाते बढ़ा दी है
मोहल्लों में जाकर पुलिस ने अनाउंस कर 3-4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।
कानपुर में सोमवार को भीषण बारिश से दो मकान ढह गए। 200 मीटर के दायरे यतीमखाना और साइकिल मार्केट में 2 जर्जर मकान जमींदोज हो गए पिछले कुछ दिनों से बारिश हमें की नाम नहीं ले रही है जिससे लोगों को कफी समस्या हो रही है कानपुर में पुलिस अनाउंसमेंट कर रही है। मोहल्लों में जाकर पुलिस ने अनाउंस कर 3-4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में कोई भी जर्जर मकान में न रहे
Weather Today : आज से लेकर अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश , जाने अपने राज्य का मौसम
इसलिये कुछ दिनों से लगातर बारिश में लोगों को मुश्किलों में दाल दिया है हलंकी बारिश होने से सबसे अधिक समय किसानों को हो रहा है उधर, यतीमखाना और साइकिल मार्केट रोड पर करीब 100 साल पुराना जर्जर मकान 7 सेकेंड में जमींदोज हो गया। मकान के सामने लगे CCTV में गिरते हुए मकान का वीडियो रिकॉर्ड हुआ। दो गाड़ियां भी इसमें दब गईं जिस्में खड़ा मकान कुछ ही समय में गिर के तहस नहस हो गया
मौसम विभाग ने प्रदेश में 52 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है
उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश के 52 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें लखनऊ, झांसी समेत 27 जिलों में रेड अलर्ट यानी भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है मौसम का कमाना है अगले 2 दिन अभी ऐसे ही मौसम रहने वाले हैं बारिश होने से तापमान में कमी देखने को मिली है जिसे लोगन को कफी दीकते हो रही हैं
सीएम योगी ने बारिश को देखते हुए सभी जिलों के डीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने बारिश को देखते हुए सभी जिलों के डीएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि जहां लोगों को दिक्कत हो रही है, वहां तुरंत राहत पहुंचाएं सीएम योगी के नेत्रत्व में उत्तर प्रदेश में कफी शक्ति के साथ नियमों का पालन किया जा रहा है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टरों और कर्मचारियों को ‘आपातकालीन सेवा’ के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं योगी सरकार के नेत्रत्व में डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया गया है जिससे भारी उत्तर प्रदेश के जनता को दिककत ना हो बीते 24 घंटों में अलग-अलग जिलों में बारिश से जुड़े हादसों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।