UPSC Exam में फेल हुआ ChatGPT , सिर्फ 54 प्रश्व का ही दे सका सही जवाब

पिछले कुछ महीनों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में Open AI ChatGPT की चर्चा जमकर हो रही है। इसकी इंटेलीजेंसी को चेक करने के लिए अब इससे तरह तरह के एग्जॉम दिलाए जा रहे हैं। चैट जीपीटी History के आसान सवालों के Answer नहीं दे पाया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जब ChatGPT किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाया। अब भारत की सबसे कठिन परीक्षा UPSC का भी एग्जॉम चैटजीपीटी ने दिया। हालांकि इस परीक्षा में चैटजीपीटी बुरी तरह से फेल हो गया।

ChatGPT Failed in UPSC Examination : UPSC की परीक्षा भारत की ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से Count की जाती है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से केवल कुछ ही लोग मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के लिए अपनी जगह बना पाते हैं। UPSC सबसे कठिन परीक्षा है। अब इस बात का सबूत AI यानी Artificial intelligence ने खुद ही भी दे दिया है। चर्चा में बने पिछले कुछ समय से Open AI चैटजीपीटी ने अब यूपीएससी की परीक्षा पास करने में असफल रहा। हाल ही में कई वाक्य ऐसे देखने को मिले जिनमें यूजर्स ने चैटजीपीटी से कई प्रश्न पत्र हल करवाए।

इसी तरह का एक टेस्ट एक बार फिर एक लिया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक AI ChatGPT को 2022 का UPSC Prelims Exam पेपर Solve करने के लिए दिया गया था। AI ChatGPT, UPSC की Prelims Exam को ही पास करने में असफल गया। इस पेपर में कुल 100 प्रश्न थे लेकिन चैटजीपीटी सिर्फ 54 प्रश्व का ही सही उत्तर दे सका।

पिछले साल यूपीएससी प्रीलिम्स का जो Cut Off था उसे ध्यान में रखते हुए एआई चैटजीपीटी को फेल घोषित कर दिया गया। Open AI ने यह दावा किया है कि ChatGPT को वर्ष 2021 के बाद दुनिया में हुई चीजों और घटनाओं का पूरी तरह से ज्ञान नहीं है।

https://newsxpresslive.com/instapro-all-premium-features-apk/

क्या ChatGPT UPSC की परीक्षा पास कर सकता है? :-

बेंगलुरु स्थित Analytics India Magzine (AIM) ने दावा किया कि चैटजीपीटी की Intelligence को चेक करने के लिए उन्होंने आगे बढ़कर इसकी पहल की।AIM ने यह प्रश्न किया गया कि ‘क्या ChatGPT UPSC की परीक्षा पास कर सकता है?’ इस पर चैटजीपीटी ने Answer दिया कि वह एक AI लैंग्वेज मॉडल होने के कारण मेरे पास ज्ञान का काफी भंडार है।

मगर यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए ज्ञान के साथ-साथ क्रिटिकल थिंकिंग, एप्लीकेशन एबिलिटी और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स का भी होना काफी आवश्यक है। लेकिन मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार आपको उचित जवाब देने का प्रयास करूंगा।AI ChatGPT, UPSC की Prelims Exam को ही पास करने में असफल गया। इस पेपर में कुल 100 प्रश्न थे लेकिन ChatGPT सिर्फ 54 प्रश्व का ही सही उत्तर दे सका। पिछले साल UPSC प्रीलिम्स का जो Cut Off था उसे ध्यान में रखते हुए AI ChatGPT को फेल घोषित कर दिया गया।

हर साल लाखों Students करते हैं Apply :-

UPSC की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से Count की जाती है। बहुत सारे लोग सालों तक इसे पास करने के लिए मेहनत करते हैं लेकिन इसमें सफलता सिर्फ उन्ही लोगों को मिलती है। जो बहुत ज्यादा मेहनत करता है।

https://newsxpresslive.com/power-of-positive-thinking/

ChatGPT से कई विषयों से पूछे गए प्रश्न :-

जानकारी के लिए बता दें कि AI Chatbot ChatGPT से भूगोल, इतिहास, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल महत्व से जुड़े करंट इवेंट्स और सोशल डेवलपमेंट और राजनीतिक विज्ञान जैसे विषयों से संबंधित सवालों को पूछा गया था। करेंट अफेयर्स के कई सवाल 2022 से संबंधित थे इसलिए वह इनका उत्तर देने में असफल रहा।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि ChatGPT ने भूगोल, अर्थव्यवस्था और सामान्य विज्ञान जैसे विषयों का गलत जवाब भी दिया।आपको बता दें कि एआई जैटबॉट चैटजीपीटी यूपीएससी परीक्षाओं के अलावा, कथित तौर पर सिंगापुर में छठी कक्षा के छात्रों के लिए बनाई गई परीक्षा में भी बुरी तरह विफल रहा।

इन खबरों को भी पढ़ें।

UPSC Combined Medical Services CMS Recruitment 2021 Online Form

क्या UPSC परीक्षा में भी लाई जायेगी अग्निपथ की तरह नीति पथ जैसी भर्ती योजना 1:-

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Khushboo Guptahttps://untoldtruth.in/
Hii I'm Khushboo Gupta and I'm from UP ,I'm Article writer and write articles on new technology, news, Business, Economy etc. It is amazing for me to share my knowledge through my content to help curious minds.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular