उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि तीरथ सिंह रावत को राज्य में उपचुनाव को लेकर इस्तीफा देना पड़ा है। जल्द ही शीर्ष पद को भरा जायेगा।
कौशिक ने कहा कि चुनाव आयोग जब चाहे चुनाव करवा सकता है, लेकिन कोविड-19 के कारण वह अभी चुनाव नहीं करवा रहे है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज देहरादून जाएंगे , दोपहर 3 बजे विधानमंडल की बैठक होगी जिसके लिए वह देहरादून जा रहे है । कौशिक ने कहा सीएम का चुनाव जल्द ही होंगे। सरकार गठन के लिए मदन कौशिक राज्यपाल से मिलेंगे। सीएम विधायकों में से ही एक होगा।
इस्तीफा देने के पश्चात तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट को देखते हुए उन्हें इस्तीफा लेने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा, उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संकट को देखते हुए इस्तीफा देना सही है। बाद में रावत ने कहा मैं केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे इतने समय लोगो की सेवा करने का मौका दिया मौका दिया है।”
तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार चार महीने से भी कम समय में छोड़ दिया | चार महीने में राज्य में तीन मुख्यमंत्री बदले गए।