पंजाब की अमरिंदर सरकार पर लगा इलजाम, शक के घेरे में आई सरकार, वैक्सीन पर मुनाफाखोरी का आरोप

103

पंजाब सरकार पर लगाया अकाली ने इलजाम कि वह 400 में दवा खरीद कर हजारो में बेच रहे है वह बाद में लोगो को 1500 -1700 की मिल रही है

एक तरफ पार्टी के अंदर का कलह दिल्ली तक जा पहुंचा है अब दूसरी तरफ सरकार पर वैक्सीन की कालाबाजारी का इलजाम भी लग गया है अकली दल ने पंजाब सरकार पर इल्जाम लगया की वह 400 की दवा खरीद कर निजी अस्पतालों को हजारो में बेच रही है वह बाद में लोगो को महंगी मिलरी है
अकाली दल नेता सुखबीर बादल ने के बोलने पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि इस बात(पंजाब सरकार वैक्सीन 400 में खरीदकर निजी अस्पताल को 1,060 में बेच रही है) मुख़्यमंत्री को बतने व जांच के लिए कह और कहा की टीको पर हमारा कोई निरन्तरं नहीं है

सुखबीर बादल का आरोप
अकाली दल नेता सुखबीर बादल ने वैक्सीनेशन को लेकर पंजाब सरकार पर लगाए आरोप सरकार पर वैक्सीन की कालाबाजारी का इलजाम भी लग गया है अकली दल ने पंजाब सरकार पर इल्जाम लगया की वह 400 की दवा खरीद कर निजी अस्पतालों को हजारो में बेच रही है वह बाद में लोगो को महंगी मिलरी है

सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार लाखो का घोटाला कर रही है क्योंकि प्राइवेट अस्पताल 1500 से 2000 रुपये लेकर टीके लगा रहे हैं. राहुल गाँधी फ्री में वैक्सीन लगाने की बात करे है और दूसरी तरफ पंजाब में उनकी सरकार कालाबाजरी करी है उन्होंने कहा कि राज्य में अकाली दल की सरकार बनने पर इस सारे मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी.

पंजाब सरकार करोड़ का घोटाला करी है निजी अस्पतालों को 35000 की वैक्सीन बेची गई है

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पंजाब सरकार को वैक्सीन की 1,40,000 से ज़्यादा डोज़ 400 रुपये में मिलीं और वो वैक्सीन उन्होंने 20​ निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में दी, वैक्सीनेशन भी राज्य सरकार मुनाफा कमाना चाहती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here