Vastu Tips : घर में खाना खाते वक्त यह एक गल्ती आपको कर शक्ति है बरबाद आज ही सुधारें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र कई तरह से हमारे जीवन को प्रभावित करता है. वास्तु दोष के कारण कई बार हमारी तरक्की और परिवार में सुख शांति भंग हो जाती है अगर हम किसी भी वास्तु से दोश रहता है तो हमारे लिए वह काफी ज्याद नुक्संडायक सबित होता है और हमें लगता है उसे वजह से समस्‍या होती रहती है वास्तु दोष घर में वैभव और खान-पान की कमी का भी कारण बन सकता है याही करन है की लगार आपको हर तारिके से स्वस्थ रहना चाहिए और रोजना सही खुराक लेनी चाहिए

Health Tips : वजन घटाने से लेकर BP कंट्रोल तक शकरकंद के फायदेमंद गुड

ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि घर में गलत दिशा में बैठकर भोजन करने से भी आप वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैं इसलिय आपको लगता है दिन भी नियम के नंगे में पता है आपको इस्तेमाल करना चाहिए तकी आप हमेश स्वस्थ रहे और खुशहाल जिंदगी जी पाये ज्योतिषविद ने इस दोष के प्रभाव और इनसे बचने के उपाय साझा किए हैं.

खाना खाते वक्त ना करें ये गलती
वास्तु के अनुसार, इंसान को हमेशा जमीन पर बैठकर ही भोजन करना चाहिए पिछले कफी लम्बे समय से हमारे संस्कृत से जो चली एक रही है लगता है लोगन को उसका पालन करना चाहिए खाते वक्त आपका मुंह हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. इसके विपरीत किसी भी दिशा में मुंह करके खाना खाने से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

अगर आप सही नियम को फॉलो करेंगे तो आप हमेश सुखी जीवन जिएंगे

अगर आप नियम के अनुसार हर काम करेंगे तो आप हमेश स्वस्थ रहेंगे और ऐसा करने से हमेश आराम महसूस करेंगे हालांकि अगर आप किसी डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा रहे हैं तो अपना चेहरा हमेशा पूर्व दिशा की ओर ही रखें पूर्व दिशा में मैं करूंगा भोजन करने से आप हमें स्वस्थ महसूस करते हैं. अगर आपके परिवार में लोग डाइनिंग टेबल पर खाना खाते हैं तो उसे कभी खाली ना छोड़ें. यहां हमेशा फल, मिठाई या खाने की सामग्री होनी चाहिए खाना खाने के खराब खाली कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं होनी चाहिए खाने की मेज पर राखी हुई थाली में हमेश कुछ ना कुछ होना चाहिए

घर आए मेहमानों को कैसे खिलाएं खाना?
ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी कहते हैं कि घर आए मेहमानों को खाना खिलाते वक्त दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठाना चाहिए. खाना खाने से पहले भगवान या ईष्टदेव को भोग लगाएं अगर आप नियम का पालन करेंगे तो करते रहेंगे तो इसका लाभ आपको लगता है को मिलेगा ऐसा करने से आप हमेश स्वस्थ रहेंगे और हमा अच्छा महसूस करेंगे ऐसा करने से घर में अन्नपूर्णा का वास रहता है. वास्तु के इस नियम का पालन करने वालों के घर में हमेशा अन्न, धन के भंडार रहते हैं

बिस्तर पर खाने की ना करें गलती
वास्तु के मुताबिक, हमें कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. ऐसी गलती करने वाले लोग जीवन में सफलता के मार्ग से भटक जाते हैं अगर आप बिस्तर प्रति खाना खाते हैं और थोड़ा सा भी उपयोग प्रति गिर जाता है और आप ध्यान नहीं देते हैं तो वह आपके लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है

Health Tips : डाइट में इन चिजों का करें पालन मधुमेह हृदय रोग जैसी बिमारीयों से रहे दूर

सबी अगर झूठ था रहता है इनके कंधों पर हमेशा कर्जों का भार चढ़ा रहता है ऐसा करने वाले लोग हमशा परशान रहते हैं और उन्हें लगार पैसे की समस्या होती रहती है न लोगों को अक्सर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. रोग हमेशा उन्हें घेरे रहते हैं. सामान्य लोगों की तुलना में इनका दवाओं पर पैसा ज्यादा खर्च होता है नियम की विपरीत कार्य करने पर लोगन को कफी समस्या होती रहती है और लोग लगातर इसे पारेशान रहते हैं

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Harsh Pandeyhttps://UntoldTruth.in
Hii, I'm Harsh Pandey ....

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular