WPL ऑक्शन में मंधाना पहली करोड़पति: तीन खिलाड़ी 3 करोड़ से ज्यादा में बिकीं, 4 देशों की कप्तान अनसोल्ड रहीं पहली विमेंन प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे ऑक्शन की शुरुआत स्मृति मंधाना के नाम से हुई है। वे विमेंस लीग में अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। उन्हें बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है। चार सेट की नीलामी हो चुकी है और 5वां सेट जारी है।
विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को 1.5 करोड़ रुपए में मुंबई ने खरीदा। वहीं, रिचा घोष को RCB ने 1.9 करोड़ रुपए में अपने खेमे में जोड़ा। एलीसा हिली 70 लाख रुपए में यूपी की टीम से जुड़ीं। सुषमा वर्मा पर बोली जारी है।
4 इंटरनेशनल टीमों की कप्तान अनसोल्ड
ऑक्शन के शुरुआती 4 सेट में चार इंटरनेशनल टीमों की कप्तान अनसोल्ड रहीं। इनमें साउथ अफ्रीका की सुने लुस, इंग्लैंड की हीथर नाइट, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज शामिल रहीं ।
पूजा वस्त्राकर को मुबंई ने दिए 1.90 करोड़
सेट-4 में 8 खिलाड़ियों के नाम आए । इनमें से 4 बिकीं और 4 अनसोल्ड रहीं। पूजा वस्त्राकर को 1.90 करोड़ रुपए में मुंबई ने खरीदा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को 70 लाख, भारत की हरलीन देओल को 40 लाख और वेस्टइंडीज की डेओंड्रा डॉटिन को 60 लाख रुपए में गुजरात जायंट्स ने खरीदा। वहीं, इस सेट में इंग्लैंड की हीथर नाइट, साउथ अफ्रीका की सुने लुस, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और इंग्लैंड की डैनी वायट अनसोल्ड रहीं।

तीसरे सेट में शेफाली – जेमिमा को दिल्ली ने खरीदा
तीसरे सेट में 8 बैटर्स के नाम सामने आए। भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज को 2.20 करोड़ और शेफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। इंग्लैंड की सोफिया डंकली को गुजरात जायंट्स ने 60 लाख रुपए में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग को 1.10 करोड़ रुपए में दिल्ली ने खरीदा। वहीं, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स और लौरा वॉल्वार्ट व इंग्लैंड की टैमी ब्यूमॉन्ट अनसोल्ड रहीं।
किस टीम ने किसे खरीदा?
1. दिल्ली कैपिटल्स जेमिमा रोड्रिग्ज (भारत), – शेफाली वर्मा (भारत), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया) ।
2. मुंबई इंडियंस- हरमनप्रीत कौर (भारत), नेटली सीवर (इंग्लैंड), अमीलिया केर (न्यूजीलैंड)।
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्मृति मंधाना (भारत), रेणुका सिंह (भारत), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलीस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) ।
4. यूपी वॉरियर्ज – दीप्ति शर्मा (भारत), ताहिलीया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)।
5. गुजरात जायंट्स एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ – मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफिया डंकली (इंग्लैंड ) ।
नेटली 3.2 करोड़ में मुंबई के साथ जुड़ीं
दूसरे सेट की सभी खिलाड़ियों पर एक करोड़ से ज्यादा की बोली लगी। भारत दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा। भारत की ही रेणुका सिंह को RCB ने 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा। नेटली सीवर ब्रंट को मुंबई ने 3.20 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। वह इंग्लैंड की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। ऑस्ट्रेलिया की ताहिलीया मैक्ग्रा को यूपी ने एक करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया की ही बेथ मूनी को गुजरात ने 2 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल किया। साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल को यूपी ने एक करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, न्यूजीलैंड की अमीलिया केर को मुंबई ने एक करोड़ रुपए में खरीदा।

पहले सेट की नीलामी हुई; 5 खिलाड़ी एक करोड़ से ज्यादा में बिकीं, एक अनसोल्ड
पहले सेट की नीलामी हो चुकी है। इसमें शामिल 7 में से 5 खिलाड़ी एक करोड़ से ज्यादा में बिकी हैं। जबकि एक 50 लाख रुपए में नीलाम हुई हैं। वहीं एक अनसोल्ड भी रही है। इस सेट की अधिकांश खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी है, क्योंकि फ्रेंचाइजीज इनमें लीडरशिप रोल देखती हैं।