WPL में दिल्ली ने दिया 212 का टारगेट: मैक्ग्रा-दीप्ति ने वॉरियर्ज को शुरुआती झटकों से उबारा; स्कोर 51/3

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच मुकाबला जारी है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाए । जवाब में वॉरियर्ज की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा (11*) और दीप्ति शर्मा (9*) क्रीज पर हैं। 8 ओवर के बाद टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।

https://youtu.be/EpgJnQsFyTk

वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली आक्रामक शुरुआत के बाद 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसी ओवर में जेस जोनासेन ने किरण नवगिरे को भी 2 रन पर पवेलियन भेज दिया। पांचवें ओवर में श्वेता सेहरावत भी एक रन बनाकर मारियन कैप का शिकार हो गईं।

ऐसे गिरे यूपी वॉरियर्ज के विकेट…..

पहला: चौथे ओवर की तीसरी बॉल जेस जोनासेन नेऑफ स्टंप के बाहर फ्लाइटेड फेंकी। एलिसा हीली आगेनिकलकर बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन पॉइंट पर राधायादव को कैच दे बैठीं। हीली ने 17 बॉल पर 24 रनबनाए ।

दूसरा: चौथे ओवर की पांचवीं बॉल जेस जोनासेन ने मिडिल स्टंप पर फ्लाइटेड फेंकी। किरण नवगिरे आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन लॉन्ग ऑन पर एलिस कैप्सी के हाथों कैच आउट हो गईं।

तीसरा: पांचवें ओवर की दूसरी बॉल मारियन कैप ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। श्वेता सेहरावत बॉल को कट करने गईं, लेकिन विकेटकीपर तानिया भाटिया को कैच दे बैठीं। श्वेता ने 6 बॉल पर एक रन बनाया।

मेग लेनिंग ने बनाए 70 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 67 रन की पार्टनरशिप की। शेफाली 17 रन बनाकर आउट हुईं। लेनिंग ने फिर मारियन कैप (12 बॉल पर 16 रन) और एलिस कैप्सी (10 बॉल पर 21 ) के साथ पारी आगे बढ़ाई ।

जेमिमा, कैप्सी ने भी तेजी से रन बनाए

अंत में जेमिमा रोड्रिग्ज और जेस जोनासेन ने तेजी से 34 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। जेमिमा 34 और जोनासेन 42 रन पर नाबाद रहीं। यूपी से राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टन, शबनम इस्माइल और ताहलिया मैक्ग्रा को एक-एक विकेट मिला।

पावरप्ले में मिली तेज शुरुआत

दिल्ली की मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने 6 ओवरों में बगैर नुकसान के 62 रन जोड़े। इस दौरान लेनिंग ने 43 रन बनाए। शेफाली 7वें ओवर ताहलिया मैक्ग्रा का शिकार हुईं। लॉन्ग लेग पर किरण नवगिरे ने उनका बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। शेफाली ने 14 बॉल पर 17 रन बनाए ।

बारिश ने आधे घंटे रोका खेल

9 ओवर खत्म होने के बाद बारिश होने लगी। तब कैपिटल्स ने एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए थे। मेग लेनिंग 53 और मारियन कैप 9 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रही थी। कुछ देर बाद ही बारिश थमी और मैच फिर शुरू हो गया।

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट..

पहला : शेफाली 7वें ओवर में ताहलिया मैक्ग्रा का शिकार हुईं। ओवर की तीसरी बॉल मैक्ग्रा ने लेग साइड पर फेंकी। शेफाली फ्लिक करने गईं, लेकिन लॉन्ग लेग पर किरण नवगिरे को कैच दे बैठीं। शेफाली ने 14 बॉल पर 17 रन बनाए।

दूसरा: 11वें ओवर की दूसरी बॉल सोफी एक्लेस्टन ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। मारियन कैप ने आगे निकलकर लेग साइड में शॉट खेला, लेकिक लॉन्ग ऑन पर दीप्ति शर्मा को कैच दे बैठीं । कैप ने 12 बॉल पर 16 रन बनाए ।

तीसरा : 12वें ओवर की तीसरी बॉल राजेश्वरी गायकवाड़ ने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। मेग लेनिंग इस पर कट शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। बोल्ड होने से पहले लेनिंग ने 42 बॉल पर 70 रन बनाए।

चौथा : 15वें ओवर की दूसरी बॉल शबनिम इस्माइल ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। एलिस कैप्सी हवा में शॉट मारने गईं, लेकिन सर्कल में कवर्स पर खड़ी सोफी एक्लेस्टन को कैच दे बैठीं। कैप्सी ने 10 बॉल पर 21 रन बनाए ।

ग्रेस हैरिस की जगह शबनिम इस्माइल

वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली ने गुजरात के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच रहीं ग्रेस हैरिस को बेंच पर बैठा दिया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज शबनिम इस्माल को मौका मिला है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच की अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Swami Vivekananda’s teaching inspires youth to work for nation-building – Nikhil Yadav 

Swami Vivekananda's teaching inspires youth to work for nation-building - Nikhil Yadav 

माटीकला से जुड़े 3 शिल्पकार को किया गया सम्मानित

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार जिले के हस्त शिल्पकार सतीश चंद्र को , दिया गया। दूसरा पुरस्कार सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को जबकि तीसरा पुरस्कार संत कबीर नगर के राजेंद्र कुमार को दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular