योगी सरकार क्यों बांट रही है free में tablet और laptop?

347

क्यों पांच साल में अब योगी सरकार को याद आया है कि up में भी students हैं जो पढ़ाई कर रहे है ?

बता दे कि हमारी सरकार को अब जाके याद आया है कि up में भी कुछ students हैं जो पढ़ाई कर रहे है। इसीलिए चुनाव के इतना करीब पहुंचने के बाद योगी सरकार free में tablets , laptops, smartphones ये सब बांट रही है।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि up में योगी जी की सरकार को 5 साल पूरे होने वाले है और पिछले 4 वर्षो में इन्हे नहीं याद आया कि, students को पढ़ाई करने के लिए laptop या tablet जैसी चीजें देनी चाहिए जिससे वो technology के क्षेत्र में आगे बढ़ सके , कुछ मुकाम हासिल कर सके और अपने देश का, अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सके ।

Up सरकार अब क्यों बांट रही है free में laptops-

आज 2021 के last में हमारी सरकार हम students को free में सब दे रही है ताकि 2022 में आने वाले चुनाव में इन्हे जीत मिल सके और फिर से इनकी सरकार बन जाए।
सरकार बनने पर फिर से भूल ही जायेंगे कि हमारे प्रदेश में भी पढ़ने वाले लोग है ।
योगी जी की सरकार up में बने या ना बने इसकी तो कोई बात ही नहीं है पर सरकार बनने के बाद ,कोई भी सरकार हो यदि वो 5 साल तक अच्छे से अपना काम करे तो उन्हे इस तरह साल के अंत में सबको झूठी खुशी नहीं देनी पड़ेगी बल्कि लोग खुद ब खुद ही खुश रहेंगे।

Read also :

कम्प्यूटर प्रिंटर (printer) और उसके प्रकार

Up सरकार ने अब तक नहीं निकली थी इतनी vacancies-

अगर बात करे दूसरी ओर तो आप देख ही सकते हैं कि पिछले चार वर्षो में कितनी vacancy निकली है! कुछ नहीं, पर अब जैसे ही चुनाव आने वाले है सरकार vacancy पर vacancy निकाल रही है। मतलब 4 वर्षों से जो लोग wait कर रहे हैं उनके लिए योगी सरकार ने अब जाके vacancy निकली है ताकि लोगो को भी यही लगे कि हमारी सरकार बहुत अच्छी हैं और योगी जी की सरकार फिर से बन जाए।

तो इन्ही सब कारणों से बड़े petrol और diesel तथा अन्य वस्तुओं के दाम ?

आपको बता दे कि पिछले 7 सालों में लगातार इनका दाम बढ़ रहा है।

  • 2014-15- पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर।
  • 2015-16- पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर।
  • 2016-17- पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर।
  • 2017-18- पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर।
  • 2018-19- पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर।
  • 2019-20- पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर।
  • 2020-21- पेट्रोल 76.32 रुपये प्रति लीटर, डीजल 66.12 रुपये प्रति लीटर।
  • 11 जून 2021- पेट्रोल 95.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर।

इसके दाम बढ़ने के कई कारण हैं, पर मुख्य कारण है tax!आज BJP की जो सरकार है वो केंद्र में भी है और up में भी है। तो जनता को इतनी सर सुविधाएं देने के लिए सरकार अपना एक पैसा भी खर्च नहीं कर रही है वो जो भी कर रही है जनता से ही वसूल कर जनता को ही दे रही है।Tax लगा कर , जो भी पैसा आ रहा है सरकार के पास उससे वो जनता को कई सारी सुविधाएं दे रहा है जैसे ; free में laptop देना, tablets देना, राशन देना आदि।बस इन्ही सब सुविधाओ को देने के लिए सरकार ने सब कुछ का दम bdha दिया । जैसे;। जो सरसो का तेल पहले 150 से 200 में आता था आज 2021 में इसका दाम 400 के करीब पहुंच गया है। जो petrol और desel 70 से 80 के बीच में था वो 100 के पर पहुंच गया है। LPG का दाम maximum 800 तक ही जाता था ,पर आज उसकी कीमत भी 1000 के पर पहुंच गया है।कई सारी चीजों के दाम बढ़ा के सरकार आज हमे उन्हीं पैसे से कई सारी सुविधाएं दे रही है।

कितना tax लगा है अब petrol और desel पर और कितनी हुए है कमाई ?

प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 1.40 रुपये बेसिक एक्साइज ड्यूटी, 11 रुपये अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी, 13 रुपये (रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस), और 2.5 रुपये कृषि और विकास इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के रूप में लिया जाता है. इसका पूरा जोड़ 27.90 रुपये होता है.वहीं डीजल के लिए 1.80 रुपये बेसिक एक्साइज ड्यूटी, 8 रुपये विशेष एक्साइज ड्यूटी, 8 रुपये (रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस), 4 रुपये कृषि और विकास इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के रूप में लिया जाता है. यानी कुल 21.80 रुपये।अगर इतने रुपए सरकार ही ले रही है तो दाम का बढ़ना को बड़ी बात नहीं है। दुकानदार को अगर घाटा होगा तो वो सब का दम अवश्य ही बढ़ाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here