15 August पर आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट.. लाल किले के चप्पे-चप्पे पर नजर, कैसी है वहा की सुरक्षा

152

सुरक्षा में लगभग 400 कमांडो और 10 हजार जवान तैनात रहेंगे जो की लाल किले के अंदर मौजूद करीब 7 से 8 हजार लोगो की रक्षा करेंगे, और वही पीएम नरेंद्र मोदी की सात लेयर मैं सुरक्षा होगी.!

75TH INDEPENDENCE DAY WAS CELEBRATED AT RED FORT (जय हिन्द जय भारत)

नई दिल्ली:- आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है. और इस बीच 15 अगस्त पर कई बड़े आतंकी हमले के आसंका मिले हैं, इसे देखते हुए लाल किले पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है, सबसे बड़ा खतरा ड्रोन अटैक का बताया जा रहा है, खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि 15 अगस्त को आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सकता है, या फिर आतंकी सीधा ड्रोन से अटैक कर सकते हैं इसीलिए लाल किले पर एंटी ड्रोन राडार तैनात किया गया है जिससे आसमानी सुरक्षा पुख्ता हो सके.!

75TH INDEPENDENCE DAY

आजादी के इस पर्व पर पहली बार सबसे हाईटेक ट्रिप वायर अलार्म सिस्टम इस्तेमाल होगा, पीएम मोदी के लाल किले के अंदर प्रवेश करते ही ये सिस्टम अपना काम करना शुरू कर देगा, असल में ये सिस्टम कैमरे के जरिये वर्चुअल लाइन (आंखों से नहीं दिखने वाली रेखा) तैयार करेगा, जब कोई शख्स उस लाइन को क्रॉस करेगा तो ये ऑटोमेटिक अलार्म के साथ रेड सिग्नल देने लगेगा, जिससे ये पता चल जाएगा कि वहां कोई संदिग्ध प्रवेश कर चुका है,

DRDO के एक अधिकारी ने बताया कि लाल किले के अंदर–बाहर और प्रधानमंत्री के आने जाने के रूट पर निगरानी के लिए करीब 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इसकी लाइव फुटेज की निगरानी लाल किले के अंदर बने दिल्ली पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से की जाएगी.

सुरक्षा में लगभग 400 कमांडो और 10 हजार जवान तैनात रहेंगे जो की लाल किले के अंदर मौजूद करीब 7 से 8 हजार लोगो की रक्षा करेंगे, और वही पीएम नरेंद्र मोदी की सात लेयर मैं सुरक्षा होगी.!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here