बस्ती में स्थापित होंगे 30 नए राजकीय नलकूप(ट्यूबल) अपने गाव का नाम चेक करे

93
नलकूप

आपको बता दे कि जल्द ही बस्ती के सभी 14 ब्लॉक में 30 नए नलकूप स्थापित किए जायेंगे।
नीचे दिए गए लिस्ट से आप अपने ब्लॉक के बारे में देखे की आपके भी गांव में कोई नलकूप स्थापित होगा या नही।

ये भी देखे :- https://newsxpresslive.com/essay-on-climate-change-in-easy-language/

जनप्रतिनिधियों की मांग व स्थानों के चयन के बाद नलकूप विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव

नलकूप

बस्ती जिले के सभी 14 ब्लॉकों में 30 नए राजकीय नलकूपों का स्थापना किया जाएगा। इसके लिए नलकूप खंड ने – सांसदों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग पर सभी जगहों का चयन कर प्रस्ताव को शासन के पास भेज दिया है। इससे किसानों को अपने फसल की सिंचाई के लिए समय से भरपूर पानी मिल सकेगा।

अभी जिले में कुल 629 राजकीय नलकूप स्थापित हैं। ऐसे में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां लंबे समय से नलकूप की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके लिए सांसद, क्षेत्रीय विधायक, ग्राम सभाओं, सिंचाई बंधु के उपाध्यक्ष, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, किसान यूनियन, जनसुनवाई व किसानों के समूहों ने प्रस्ताव जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए थे।

इसे भी पढ़े :- https://untoldtruth.in/what-is-haarp-is-it-can-make-change-in-climate/

समिति ने 66 जगहों में से 30 पर जताई सहमति

DM प्रियंका निरंजन ने इसके लिए जिला नलकूप स्थल चयन समिति का गठन कर जगहों को चयनित करने को कहा था। इस समिति में DM अध्यक्ष, CDO, नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता, जिला कृषि अधिकारी नामित सदस्य हैं। 10 सदस्यीय समिति में सरयू नहर खंड, विद्युत वितरण के तीनों खंडों के XEN को भी सदस्य बनाया गया है। इस समिति ने 66 जगहों में से 30 जगहों पर अपनी स्वीकृति जताई है।

इसे भी पढ़े :- https://untoldtruth.in/daily-news-headline-14-feb-2023/

सभी जगह कुछ इस प्रकार हैं –

ब्लॉक जगह
1बहादुरपुर ब्लॉककंजौरा, माड़न,
2दुबौलिया ब्लॉकसंसारपुर, बनकड़वा, भरकहवा, खुशहालगंज, हरिवंशपुर बुजुर्ग, मरवटिया,
3बनकटी ब्लॉकनराड़, खंता ससना, परासी, खैराटी, मकदूमपुर,
4गौर ब्लॉक लवडपुर, परासडीह
5कुदरहा ब्लॉक बरतनिया, परमेश्वरपुर, कडजा अजमतपुर, बारीघाट,
6हरैया ब्लॉक बदगदवा, पखेरी, मझौआ कुंवर बेलभरिया रामलाल,
7विक्रमजोत ब्लॉकतलवापुर ,चेफवा
8कप्तानगंज ब्लॉकपरिवारपुर,
9रामनगर ब्लॉक केशरपुर डीहधवा, हिंदूनगर,
10परसरामपुर ब्लॉकमजगवा माफी,
11सांउघाट ब्लॉक पिपरी दरौली
12सल्टौआ ब्लॉकदसिया,मूड़ाडीहा,

नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता संतलाल प्रसाद जी ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में जहां नलकूप स्थापित करना है उन जगहों का चयन कर लिया गया और 2022-23 में राजकीय नलकूप स्थापित करने के लिए प्रस्ताव को शासन के पास भेज दिया गया है।जैसे ही प्रशासन से मंजूरी मिलेगी वैसे ही काम चालू करवा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here