ट्रैक्टर-ट्राॅली में भिड़ गई रोडवेज बस, 18 यात्री हुए घायल

101

विक्रमजोत (बस्ती) : गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर छावनी कस्बे में 30 मार्च वृहस्पतिवार की भोर में लगभग 5 बजे रोडवेज बस ने पीछे से गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दिया। जिस कारण से ट्रैक्टर-ट्राली फोरलेन पर उलट गई। ट्रैक्टर-ट्राली ड्राइवर समेत 18 लोग घायल हो गए। इन घायल लोगों को एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत व हर्रैया अस्पताल में भेजा गया, जहां से 6 की हालत गंभीर देखते हुए हॉयर सेंटर से रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ जा रही चारबाग डिपो की बस में ज्यादातर लोग रामनवमी के अवसर पर अयोध्या दर्शन पूजन करने जा रहे थे। छावनी कस्बे में सुबह लगभग 5:30 बजे पहुंचने पर बस मसौधा चीनी मिल जा रही ट्रैक्टर-ट्राॅली में पीछे से टकरा गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। बस के बाएं तरफ का हिस्सा दरवाजे तक क्षतिग्रस्त हो गया।

तेज झटका लगने के कारण सीटों से गिर गए यात्री :-

झटका तेज लगने के कारण कई यात्री सीटों से गिर गए। दरवाजा क्षतिग्रस्त होने की वजह से यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने यह खबर पुलिस को बताई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजे को तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। आरएम बस्ती व सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे।

कई लोग हुए घायल :-

चारबाग डिपो के बस के परिचालक रंजय कुमार यादव के मुताबिक, बस में कुल 48 यात्री सवार थे। घायलों को सीएचसी विक्रमजोत व हर्रैया के लिए रवाना किया गया । इसके बाद यहां से रायबरेली व बस्ती के 6 यात्रियों को बस्ती व जिला अस्पताल अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे में गंगोत्री देवी व उनके पति बाबूलाल निवासी पिकौरा शुक्ल कोतवाली बस्ती को मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती कराया गया।

वहीं, घायल श्यामू निवासी नंदाखेड़ा थाना बछरावां रायबरेली, किशन कुमार पाल, शिवप्रसाद उपाध्याय निवासी दमया परसा थाना रुधौली और बालेश्वर निवासी कठोइयां बसंतपुर थाना लालगंज रायबरेली जिला बस्ती को चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया।

थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पांडेय ने कहा कि दूसरे वाहन का प्रबंध कर अन्य जितने भी यात्री है उन यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सामान्य करा दिया गया।

दुर्घटना में घायल यात्री :-

दुर्घटना में अन्य घायलों में गंगोत्री देवी पत्नी बाबूलाल,वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खुर्द निवासी फूल कुमारी पत्नी लाल जी चौरसिया, खीरी घाट निवासी सुशीला देवी पत्नी राजेश्वर, कोतवाली क्षेत्र के पिकौरा शुक्ल रंजीत कालोनी निवासी बाबूलाल, गिरजा, लालगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी बालेश्वर, मड़वानगर निवासी राकेश चंद्र मिश्र,बिंदु पत्नी जयप्रकाश, सिद्धार्थनगर कपिलवस्तु निवासी राघवेंद्र व इनकी पत्नी मीना, चउरवा निवासी खुशी पुत्री अनिल , त्रिवेणी शंकर, ज्ञानती देवी पत्नी त्रिवेणी ,लालजी चौरसिया भी शामिल हैं‌।

इन‌ खबरों को भी पढ़ें।

https://newsxpresslive.com/worlds-most-powerfull-political-leaders/

Basti News : सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, लोगों को किया गया जागरूक

https://newsxpresslive.com/how-to-earn-money-online-easily/

गोरखपुर में 11 एकड़ में बनेगा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, कालेसर प्वाइंट पर 120 एकड़ भूमि की तलाश हुई पूरी

बस्ती के इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण है अधूरा, डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा इसी वर्ष शुरू होंगे एडमिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here