Sant Kabir Nagar निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

178

Sant Kabir Nagar निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट संतकबीरनगर में निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट है। मतदान केन्द्रों व बूथों संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में चिह्नित करने का काम निर्वाचन आयोग के आदेश पर पूरा हो चुका है। जिसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। सभी आठ निकायों के मतदान केन्द्रों को चार कैटेगरी में चयनित किया है।

विवादित मतदान केंद्र को अति संवेदनशील में रखा गया है।

उसके बाद अति संवेदनशील, फिर संवेदनशील और शेष मतदान केन्द्र सामान्य है। जिले के आठ निकाय में कुल 10 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील है। 25 अतिसंवेदनशील और 12 संवेदनशील है। 25 अतिसंवेदनशील केंद्रों की वेब कास्टिंग कराई जाएगी।खलीलाबाद नगर पालिका परिषद में अतिसंवेदशील प्लस तीन मतदान केन्द्र हैं। इसमें पीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज खलीलाबाद प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीपुर और फैजाम जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद शामिल है।

यहां अतिसंवेदनशील भी तीन केन्द्र है। इसमें प्राथमिक विद्यालय या जूनियर हाईस्कूल, विधियानी वारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अरबिया खलीलाबाद शामिल है। नगर पंचायत मगहर में कन्या जूनियर हाईस्कूल मगहर अति संवेदनशील प्लस और प्राथमिक विद्यालयापुरमगहर अति संवेदनशील है। नगर पंचायत हरिहरपुर में कृषक औद्योगिक पाल इंटर कॉलेज हरिहरपुर अतिसंवेदनशील है, चार मतदान केन्द्र संवेदनशील है।

इसमें जूनियर हाई स्कूल हरिहरपुर, कन्या प्राथमिक पाठशाला हरिहरपुर, कन्या प्राथमिक पाठशाला जगदीशपुर, जूनियर हाई स्कूल हरिहरपुर शामिल है। हैसर बाजार धनघटा में अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय हैसर बाजार पुराना भवन, अतिसंवेदनशील में प्राथमिक विद्यालय बेलौरा, प्राथमिक विद्यालय अहरा, जूनियर हाई स्कूल धनघटा, प्राथमिक विद्यालय हैंसर बाजार नया भवन, प्राथमिक विद्यालय बंडा बाजार मतदान केंद्र शामिल है।

मेंहदावल नगर पंचायत में 20 वार्ड .

मेंहदावल नगर पंचायत में 20 वार्ड हैं। जिसके सापेक्ष में 20 मतदान केन्द्र व 43 बूथ बनाए गए हैं। यहां पर कुल 44, 192 मतदाता हैं। इसमें से 23 हजार 497 पुरुष, जबकि 20 हजार 695 महिला मतदाता हैं। ये लोग होने वाले निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें । उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए 12 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस और 07 अतिसवेंदनशील और 02 बूथ संवेदनशील बनाए गए हैं।

अतिसंवेदनशील प्लस प्राथमिक विद्यालय भरवलिया पांडेय का एक बूथ, प्राथमिक विद्यालय नोदरी का एक बूथ, जूनियर हाई स्कूल मेंहदावल के दो बूथ, छेदी सिंह भगवती सिंह का एक बूथ, प्राथमिक विद्यालय सीयर का 2 बूथ, जगदगुरु शंकराचार्य के दो बूथ, प्राथमिक विद्यालय बेलवनवा के दो बूथ समेत कई कुल 12 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस के श्रेणी में जहाँ सुरक्षा घेरा कड़ी रहेगी।

बूथ, जूनियर हाई स्कूल मेंहदावल के दो बूथ, छेदी सिंह भगवती सिंह का एक बूथ, प्राथमिक विद्यालय सीयर का 2 बूथ, जगदगुरु शंकराचार्य के दो बूथ, प्राथमिक विद्यालय बेलवनवा के दो बूथ समेत कई कुल 12 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस के श्रेणी में जहाँ सुरक्षा घेरा कड़ी रहेगी।

यह बनाए गए है अति संवेदनशील बूथ

प्राथमिक विद्यालय कांटी के एक बूथ, प्राथमिक विद्यालय टंडवरिया के एक बूथ, प्राथमिक विद्यालय धौरापार अव्वल के दो बूथ, प्राथमिक विद्यालय गगनई राव के तीन बूथ अति संवेदनशील है। प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर के दो बूथ संवेदनशील हैं।

Ise bhi padhe

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में दावेदारों की लंबी लिस्ट

संतकबीरनगर में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में टिकट के दावेदारों की लंबी लाइन है। अब देखना होगा कि दल बदलकर भाजपा में आने वाले नेता या अपने निष्ठावान कार्यकर्ता पर भाजपा भरोसा जताएगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। हम बात कर जिले के मेंहदावल नगर पंचायत की। जहां टिकट की होड़ मची हुई है। यह सीट महिला आरक्षित है। यहां जनसंघ से लेकर अभी तक केवल एक बार भाजपा ने मेंहदावल में खाता खोला है। जहां पवन तिवारी ने कमल खिलाया था।

अब वह निकाय चुनाव में सीट महिला आरक्षित होने की वजह से उनकी पत्नी कल्याणी त्रिपाठी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। वह भी भाजपा में हैं। हालांकि दल बदल कर भाजपा में आने वाले नेता अपने आप को भाजपा का पक्का सिपाही बता रहे हैं, लेकिन भाजपा सूत्रों की बात करें तो टिकट की रेस में पवन तिवारी की पत्नी हैं। बसपा से चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल की पत्नी प्रमिला जायसवाल भी टिकट की होड़ में हैं। इसके साथ ही दर्जन भर लोगों ने भाजपा से अपनी दावेदारी पेश की है।

मेंहदावल में केवल एक बार पवन ने ही खिलाया कमल

1988 में पहली बार वामपंथ से वीरेंद्र सिंह चुनाव जीते। इसके बाद 1994 में सीट पिछड़ी होने पर यहां राधेश्याम कन्दू चुनाव जीते। 1998 में सीट पिछड़ी हुई तो राधेश्याम चुनाव जीते। 2006 में सामान्य होने पर पवन तिवारी भाजपा से चुनाव जीते। 2012 में सीट सामान्य हुई तो जनता ने मोती लाल जायसवाल को चुनाव जीता दिया । उनकी पत्नी अभी भी यहाँ से चैयरमैन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here