जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने को लेकर पीएम मोदी की बैठक..

180

बैठक में जम्मू कश्मीर के डीलिमिटेशनऔर विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर चर्चा हो होगी , राज्य से दलों के बीच जो प्रतिरोध चला आ रहा है उसको दूर करने की कोशिस करी जाएगी गुप्कार गठबंधन से जुड़े अलग-अलग राजनीतिक दलों ने बैठक

जम्मू-कश्मीर की राजनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 जून को होने वाली बैठक को लेकर कई नेता आज दिल्ली पुँहचे नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर दिल्ली में है, जबकि नेशनल कांफ्रेस के फारूख अब्दुल्ला उसी दिन दिल्ली आयगे .

महबूबा मुफ्ती , बीजेपी के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना सभी आज दिल्लीपहुचेगे कांग्रेस के ताराचंदऔर सज्जाद लोन, पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह, सीपीआईएम पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग के एमवाई तारीगामी दिल्ली पहुचेगे

बैठक में जम्मू कश्मीर के डीलिमिटेशनऔर विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर चर्चा हो होगी , राज्य से दलों के बीच जो प्रतिरोध चला आ रहा है उसको दूर करने की कोशिस करी जाएगी गुप्कार गठबंधन से जुड़े अलग-अलग राजनीतिक दलों ने बैठक

Jammu and Kashmir: आज गुपकर गठबंधन की अहम मीटिंग, PM मोदी की सर्वदलीय बैठक  को लेकर होगी चर्चा Jammu and Kashmir meeting of Gupkar alliance today to  discuss on PM Modi's all-party

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्यमें शामिल करना चाहिए 370 पर कांग्रेस अपने सीडब्ल्यूसी का प्रस्ताव रखे हुवे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here