केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि डेल्टा’ वेरिएंट भारत सहित दुनियाभर के 80 देशों में

124

दुनियाभर के 80 देशों में पाया‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगांव तथा केरल और मध्य प्रदेश मिले हैं. भारत में डेल्टा प्लस के 22 मामले पाए गए हैं और यह अभी तक चिंता जनक तू पर वक़्त का नहीं पता चलता महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल में इसके मामले समने आये
.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम ने डेल्टा प्लस वेरिएंट, ‘‘वर्तमान में वेरिएंट ऑफ कंसर्न है, जिसमें फेफड़े की कोशिकाओं के रिसेप्टर सेचिपकने और ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्रतिक्रिया में कमी होती हैं.

Three Delhi High Court judges test COVID-19 positive - The Economic Times

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि डेल्टा’ वेरिएंट भारत सहित दुनियाभर के 80 देशों में पाया‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगांव तथा केरल और मध्य प्रदेश मिले हैं.

भारत के अतिरिक्त नौ और देशों में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता भारत में डेल्टा प्लस के 22 मामले पाए गए हैं और यह अभी तक चिंता जनक तू पर वक़्त का नहीं पता चलता महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल में इसके मामले समने आये

दोनों भारतीय टीके – कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन – डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ हैं, एंटीबॉडी बना पाते हैं,

महाराष्ट्र: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘डेल्टा प्लस’ के अब तक 23 मामले सामने आए
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे नेबताया कि राज्य में ‘डेल्टा प्लस’ के अभी तक 23 मामले देखने को मिलेरत्नागिरी, जलगांव में, मुंबई मेंऔर पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में मामला सामने आया है.

Cost of COVID-19 tests reduced to Rs 800 and Rs 1,000 in Andhra Pradesh-  The New Indian Express

‘डेल्टा प्लस’ से संक्रमित पाए गए हैं, लोगो से पूछा गया की उन्होंने हाल ही में यात्रा की थी या नहीं, कोविड-19वैक्सीन लगवाई है और क्या क्या उन्हें पहले कोरोना हुए उनसे जानकारी जुटाई जा रही है. उनके संपर्क में आए लोगों की भी जाचे की जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here