जेडीयू की नई प्रदेश कमेटी बनायी गयी, संगठन में महिलाओं को भी शामिल किया गया

231

  पटना बिहार में जनता दल यूनाइटेड ने ने अपनी नई पार्टी बनाली है । प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कमेटी के नई  लोगो की घोषणा करी। जेडीयू की नई प्रदेश कमेटी में महिलाओं को भी शामिल करा गया 33 फीसदी महिलाओं को शामिल किया गया

   संगठन में महिलाओं की 33% हिस्सेदारी जदयू के उमेश कुशवाहा ने पार्टी ऑफिस की  प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई कमेटी का एलान किया संगठन में महिलाओं को पहली बार एक तिहाई हिस्सेदारी होगी  JDU में 29 उपाध्यक्ष  नई कमेटी में  60 महासचिव, 29 उपाध्यक्ष,114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ताहोंगे ।जेडीयू पहली पार्टी है जिसमे  महिलाओं को 33% से अधिक की हिस्सेदारी दी गई । 

पार्टी में कुछ नई चेहरे देखने को मिलेंगे   कुशवाहा ने बतया की ३३%  महिलाओ को हिस्सेदारी दी गयी है उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के जेडीयू में शामिल होंगे जेडीयू की नई टीम में कुशवाहा के साथऔर कई नई चेहरे देखने को मिले ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here