मन की बात: पीएम मोदी ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई

114

प्रधानमंत्री ने शुरुआत टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की प्रशंसा की। जब भारत ने हॉकी में मेडल जीता तो वो समय पुरे देश के लिए गर्व का था देश की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था मेजर ध्यानचंद जी कितने खुश होते अगर आज वो हमारे बिच में होते तो । भारत का युवा कुछ न कुछ नया करके देश का नाम दिनबा दिन बढ़ा रहा है

प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबको कृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाई दी और देशवासियों से परंपराओं कोबनाये रखने के लिए आग्रह किया।

Photos: Here's how people all over India are preparing for Janmashtami 2021  | Hindustan Times

जन्माष्टमी का भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का पर्व है। जो की सभी भारतीय धूम धाम से मन्नते है कृष्णा जी के कन्हैया से लेकर कृष्ण का विराट रूप धारण करने वाला सभी रूप देखे है इस माह की 20 तारीख को भगवान सोमनाथ मंदिर से संबंधित निर्माण कार्य शुरू किया गया है।

प्रधान मंत्री ने अमेरिकी नागरिक जदुरानी दासी का भी जिक्र करते बतया उल्लेख किया इस्कॉन से जुड़ी हैं, हरे कृष्ण आंदोलन से जुड़ी हैं

महान परंपराओं को आगे बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here