भारतीय पिता पुत्र की जोड़ी ज़रूर पढ़ें ये पोस्ट

325

भारतीय पिता पुत्र की जोड़ी भी बड़ी अजीब जोड़ी होती है🤔
तमाम संबंधों में सबसे कम बोल चाल वाला कोई अगर संबंध है तो पिता पुत्र का ही होता है🌝
बोल चाल भी इसलिए कम की प्रेम वश कहीं , बेटा उन शिक्षाओं को भुला ना दे जो दुनिया में जरूरी हैं , या इसलिए भी कम होती है की कहीं बेटा उन शिक्षाओं को नकार ना दे ।
भारतीय पिता इसलिए ही कठोर रहता है उससे क्योंकि वह जानता है की दुनिया उससे नम्र व्यवहार नहीं करेगी । उसे आदत डाल लेनी चाहिए , इसीलिए वह समझता है की वह उसी की कक्षा में सीखे तो बेहतर है ।
क्योंकि दुनिया सिखाएगी कम दंडित ज़्यादा करेगी ।
मां भले ही लाड़ दिखा ले , परंतु लाड़ दिखाने से पिता सामान्य बचता ही है ।

यह पढ़ें मेरी कविता 👇👇👇 मेरी वसीयत
ना जाने क्यों उसे बेटा अभिमन्यु तो दुनिया कौरव नज़र आती है ।
फिर जब ऐसा मंजर आए की उसके अभिमन्यु को कोरवों द्वारा घेर लिया जाए तो वह टूट जाता है , वह टूट जाता है की वह अब तक उसे ना तो कुरुक्षेत्र से निकाल पाया और ना ही मोहब्बत कर पाया ।
शायद एक में तो सफल हो जाता ।
वह उसे कभी नहीं कह पाया की बेटा कितनी मोहब्बत है तुमसे , मैंने तुम्हें हमेशा कक्षा में ही रखा , पर क्या करता ? मजबूर था बेटे , मजबूर भी इसलिए की मैं आज का दिन ही तो नहीं देखना चाहता था । बेटे तुम मेरे केवल अंश नहीं बल्कि पूर्ण इकाई ही तुम हो।

बस जाते जाते एक बात ख्याल रखना बेटे , तुम्हारे पिता तुमसे दुनिया में सबसे ज़्यादा मोहब्बत करते हैं , करते थे , और करते रहेंगे ।।
ध्यान रखना की बेटे के जाने के बाद पिता सिर्फ़ एक चौथाई ही बचता , बाकी एक बेटे के साथ चला जाता है ।।

तुम अकेले नहीं हो मेरे लाल , मेरा तीन चौथाई हमेशा तुम्हारे साथ रहेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here