अग्निपथ के विरोध में भावी अग्निवीर देश को क्यो जला रहें है ?

206

अग्निपथ के विरोध में भावी अग्निवीर देश को क्यो जला रहें है ?

क्योकि सरकार ने ऐसा कोई सिस्टम नही बना रखा है जहाँ पर अपना विरोध दर्ज करवा सके । भारत मे सरकार व जनता के बीच संवाद करने की कोई अधिकृत व पारदर्शी प्रणाली नही होने के कारण नागरिक अपनी मांग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक नही पंहुचा पाते है । नतीजन  विभिन्न अनाधिकृत तरीको का सहारा लेने के लिए बाध्य होते है ।

Agnipath protests UP Police released of image violent protestor announced rewards

अतः सरकार को तीन लाइन का TCP कानून का गेजेट नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए । जहाँ जनता अगर सरकार की किसी योजना या कानून से सहमत नही हो या हो तो उसपर पारदर्शी तरीके से व अधिकृत रूप से अपनी सहमति या असहमति दर्ज करवा सके ।

WTO की बैठक जेनेवा में हुई। इस सम्मेलन में अमेरिका और यूरोपीय देशों ने भारतीय किसानों को दी जाने वाली एग्रीकल्चरल सब्सिडी का विरोध किया।

अतः जिम्मेदार लोगों को इस कानून की मांग करनी चाहिए ताकि देश को जला कर विरोध दर्ज करवाने की पुरानी परंपरा बंद हो सके ।

जरुरू

पढ़ें सेना को कमजोर करने का षडयंत्र चल रहा है,विरोध उचित है,जैसा भी हो!

TCP की अधिक जानकारी लिंक से प्राप्त करे ।
Tinyurl.com/districttcp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here