Today Breaking News : Daily News Headlines

112

Today Breaking News :

1- वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत 125वें पायदान परः बांग्लादेश हमसे बेहतर; फिनलैंड सबसे खुश, अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश:

2 – कोविड के बाद भारतीयों में बढ़ा गुस्सा और तनाव, 35 प्रतिशत लोग नाखुश; रिपोर्ट में खुलासा

3 – लिव-इन का रजिस्ट्रेशन जरूरी करने की मांग खारिजः सुप्रीम कोर्ट बोला- यह मूर्खताभरी याचिका, लोग कुछ भी लेकर आते हैं

4- राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांगः सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है।था- 9 साल से सरकार इसे टाल रही

5 – ISRO ने बताया 36 वनवेब उपग्रह 26 मार्च को लॉन्च किए जाएंगे। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को कहा कि वह 26 मार्च की सुबह ब्रिटेन स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (बनावेब) के 36 उपग्रहों को लॉन्च करेगी।

6 – ISRO युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम 2023 के लिए आवेदन शुरू, 9 वीं क्लास के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते है।

7 – जापान के PM के साथ मोदी ने लस्सी बनाई किशिदा के साथ दिल्ली में गोलगप्पे भी खाए मोदी को G7 समिट का न्योता दिया
PM मोदी ने जापान के पीएम को गिफ्ट की चंदन की लकड़ी से बनी गौतम बुद्द की प्रतिमा । भारत और जापान के संबंध और मजबूत होंगे, जिसका लाभ दोनों देशों को आर्थिक क्षेत्र में भी मिलेगा: PM मोदी ने कहा।

8- रक्षा मंत्री 23 अप्रैल को छपरा आएंगे: मेधावी छात्रों के लिए बनाए जा रहे क्षत्रिय छात्रावास का करेंगे उद्घाटन

9 – राहुल गांधी से माफी के मुद्दे पर संसद में फिर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

10 – जल्द ही बताए गए रिपोर्ट के अनुसार, शहरों और गांवों में समान कार्य के लिए महिलाओं की मजदूरी पुरुषों की तुलना में कम अभी भी कम दिया जाता है।

Today Breaking News :

11- पंजाब में 24 घंटे के लिए फिर इंटरनेट बंद, मंगलवार दोपहर 12 बजे तक सेवा बंद

12 – कांग्रेस ने किया कर्नाटक में बेरोजगार स्नातकों को 3,000 रुपये भत्ता देने का वादा

13 – 2,000 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट, निर्मला सीतारमण ने संसद में खुद किया खुलासा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि एटीएम में 2,000 रुपये के नोट ना भरने के लिए बैंकों को कोई गाइडलाइन नहीं दी गई है।

14 – महाराष्ट्र में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, सीएम शिंदे के आश्वासन के बाद सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

15 – राशन कार्डों की वेरिफिकेशन

जारी, सही पाए जाने पर दोबारा बनेंगे कार्ड और मिलेगा बकाया राशनः डिप्टी सीएम , Haryana के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि जिन राशन कार्ड होल्डरों के कार्ड कटे हैं उनके राशन कार्डों की वेरिफिकेशन जारी, सही पाए जाने पर दोबारा बनेंगे कार्ड और मिलेगा बकाया राशनः

16 – अब भारतीय रेलवे प्रीमियम ट्रेनों | ( Premium Trains) में मुफ्त भोजन की सुविधा देने जा रहा है।

17 – पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर ‘भारत’ पहल की वजह से 2047 तक एनर्जी सेक्टर में आत्मनिर्भर हो सकता है भारत: रिपोर्ट

18 – Gold Price: भारत में पहली बार ₹60,000 के पार पहुंचा सोने का भाव, बैंकिंग संकट के बीच क्या अभी और बढ़ेगा दाम ।

19 – GATE 2023 Score Card Release: गेट एग्जाम के स्कोरकार्ड 21 मार्च को जारी,

20 – SSC GD Vacancy 2022

Revised: अब 50 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती लिए होगा उम्मीदवारों का चयन, फिर बढ़ी पदों की संख्या

Today Breaking News :

21 – Bihar Board 12th Result 2023 LIVE: बिहार बोर्ड इंटर नतीजों पर अपडेट जल्द, ऐसे मिलेगा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

22- अमेजन में फिर होगी छंटनी: ई-कॉमर्स कंपनी सेकंड राउंड की छंटनी में 9,000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगी

23- श्रीकृष्ण जन्मस्थान- शाही ईदगाह केस की सुनवाई 25 को: सर्वे के लिए कोर्ट दे सकता है आदेश; मुस्लिम पक्ष ने SC और HC की रूलिंग दाखिल की

24- ठाणे में बागेश्वर धाम के मंदिर का भूमि पूजन, धीरेंद्र शास्त्री हो सकते हैं मौजूद

25 – Microsoft Windows 11 में आया नया अपडेट, अब डिफॉल्ट ऐप्स को कर सकेंगे सेट-

26 – Samsung के ग्राहकों के लिए नई खुशखबरी, कंपनी अब नोएडा में करेगी एक और बड़ा धमाल, नया फैक्टरी का करेगी स्थापना

27 – Varanasi: चैत्र नवरात्र पर बनारस को करीब 1800 करोड़ की सौगात देंगे PM Modi,

28 – योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में बनेंगे 20 नए हाईटेक कारागार, 11 जिलों होगा जेलों का निर्माण

29 – अगले महीने भारत में खुलेगा पहला Apple Store, मुंबई के बाद आएगा दिल्ली का नंबर ।Foxconn अब भारत में बनाएगी गैजेट, 1655 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ तेलंगाना में होगा प्रोडक्शन।

30 – WPL में रोमाचंक हुई प्लेऑफ की रेस: दिल्ली ने 9 ओवर में चेज किया 110 का टारगेट; पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here