जनपद बस्ती की DM प्रियंका निरंजन ने दिया अवकाश जारी करने का आदेश 2023

216
बस्ती

दिनाँक 30/01/2023 को होने वाले MLC के चुनाव की वजह से बस्ती की DM Mam ने जिले के सभी विद्यालयों में 30/01/2023 को अवकाश करने का आदेश जारी किया है।

आदेश उत्तर प्रदेश शासन, निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023, जो उत्तर प्रदेश के 39 जनपदों को सूचित किया गया है।

इसमें यथा प्रयागराज, कौशाम्बी फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झॉसी, ललितपुर, कानपुरनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराईच श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में होने वाले है, में उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक है और स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता है, को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस दिनांक 30.01.2023 को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किये जाने की राज्यपाल महोदया सहर्ष स्वीकृति प्रदान करती हैं।

इसे भी पढ़े :- https://untoldtruth.in/bharat-ka-apna-bharos-2023/

उक्त आदेश उत्तर प्रदेश के समस्त विभागों / विभागाध्यक्षों / स्थानीय निकायों तथा अर्द्धशासकीय विभागों पर लागू होंगें।

अतः उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, लखनऊ द्वारा जारी विज्ञप्ति / विविध दिनांक 19 जनवरी, 2023 के अनुसार जनपद में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 में मतदान का दिनांक 30.01.2023 को है, जिसके दृष्टिगत जनपद बस्ती में दिनांक 30.01.2023 को आकस्मिक अवकाश घोषित किया जाता है।

बस्ती

जनपद बस्ती के DM प्रियंका निरंजन का आदेश

(प्रियंका निरंजन)

जिला मजिस्ट्रेट,

बस्ती।

कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, बस्ती । संख्या: 3624 / न्याय सहायक / प्रतिलिपि :-

निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।

1- मा० जनपद न्यायाधीश, बस्ती । दिनांक-23 जनवरी, 2023

2- आयुक्त, बस्ती मण्डल, बस्ती ।

3- समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयध्यक्ष जनपद बस्ती।

4- मुख्य कोषाधिकारी, बस्ती।

5- सहायक निदेशक सूचना बस्ती को इस आशय से प्रेषित कि जनहित में समस्त दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराये। 11

जिला मजिस्ट्रेट,

बस्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here