काबुल एयरपोर्ट पर हमले की घटना सामने आई , धुआं-धुआं हुआ शहर

177

अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह रॉकेट्स से हमला किया गया जब अमेरिका सेना अफगानिस्तान में थी तब भी ऐसे हमले बहुत से देखने को मिले थे

अफगानिस्तान के काबुल में सुबह रॉकेट से हमले किये गए सुबह 6.40 बजे काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट्स से हमला हुआ लोगो का कहना है की वाहन के दुवारा रॉकेट्स से हमला किया गया है

Gunmen attack Save the Children office in Afghanistan's Jalalabad

रॉकेट्स के हमले के बाद कई जगहों पर धुएं धुए होगए है चारो तरफ तबाही का माहोल है कई गाड़िया जल चुकी है काबुल की बर्बादी के पीछे किसका हाथ है अभी तक कोई जानकारी नहीं है

काबुल एयरपोर्ट के पास यूनिवर्सिटी के किनारे हुवा था यह हमला एक वाहन से रॉकेट दाग गया था कुछ रॉकेट्स को काबुल एयर फील्ड डिफेंस सिस्टम ने उनके मंसूबो को नाकाम कर दिया है. 

31 अगस्त तक अमेरिकी सेना काबुल छोड़ने वाली है उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के सभी इलाको में पहले ही अलर्ट जारी क्र दिया गया है क्योकि वह पर सरकार को पहलेसे ही अंदेशा है की आतंकी हमले होंगे इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक समेत सैकड़ों लोगों की जान गयी है

Afghanistan Bomb Blast Outside Kabul Airport Multiple Footage Of Death And  Injured - काबुल ब्लास्ट: दहशत और दर्द की खौफनाक तस्वीरें, कुछ पानी में पड़ी  थी लाशें..तो कुछ जमीन पर खून ...

अमेरिका द्वारा काबुल में एयरस्ट्राइ की गई थी, जिसमें ISIS-K के आतंकियों को टारगेट किया गया और हमलो के पीछे उनको दोषी मन्ना गया है रविवार को स्ट्राइक में कई लोगो की जान गयी में आम लोगों की भी जान गई थी. अमेरिका द्वारा पहले ही 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना काबुल छोड़ने वाली है उससे पहले काबुल एयरपोर्ट और आसपास के सभी इलाको में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here